जालोर. सियाणा के मुख्य तालाब एवम शीतला माता मन्दिर की जमीन पर हुए अतिक्रमण को लेकर ग्राम पंचायत ने कड़ा रुख अपनाते हुए अतिक्रमण को ध्वस्त करेंगे।
कस्बे में स्थित मुख्य तालाब एवम शीतला माता मन्दिर की जमीन पर चारों ओर से हुए अतिक्रमण को लेकर ग्राम पंचायत की ओर से तालाब को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मुहिम छेड़ी गई है। सरपंच हेमंत कंवर एवम पूर्व प्रधान प्रदीपसिंह चौहान ने कड़ा रुख अपनाते हुए तालाब की जमीन पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त करवाएंगे। वहीं तालाब के जमीन की पैमाइश के आदेश जारी करवाकर शनिवार को सियाणा पटवारी द्वारा जमीन की पैमाइश करवाई गई। जिसमें अतिक्रमण की गई तालाब की जमीन को चिन्हित किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधान प्रदीप सिंह चौहान ने कहा कि जिस जिस ने भी तालाब की जमीन पर अतिक्रमण किया है उनको ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर अतिशीघ्र नोटिस जारी किए जाएंगे ।
तालाब की पेमाईश के दौरान स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुटी इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव कानाराम माली, पूर्व प्रधान पदमाराम सरगरा, गजेंद्र सिंह, उपसरपंच जोगाराम, वार्ड सदस्य प्रदीप भट्ट, नटवर राजपुरोहित किशोर सरगरा,हकाराम भाटी, खीमाराम देवासी, भंवर राजपुरोहित सहित गांव के कई लोग उपस्थित थे।