जालोर. विधानसभा चुनावों को देखते हुए विभिन्न समाजों की ओर से आयोजित किये गए महासम्मेलन की तर्ज पर रविवार को जालोर जिले के बागरा में सरगरा समाज की ओर से भी राष्ट्रीय स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में सरगरा समाज के बन्धु पहुंचे। यहां समाजबंधुओं की ओर समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करते हुए राजनीतिक दलों को भी स्पष्ट चेताया।
वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश में एक भी स्थान पर सरगरा समाज को टिकट नहीं दिया जाता है। समाज की ओर से एससी आरक्षित 34 सीटों में से कम से कम पांच सीटों पर सरगरा समाजबंधुओं को टिकट देने की मांग रखी है। अखिल भारतीय सरगरा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमाभाई चौहान ने कहा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी ने पीसीसी सदस्य बनाया है, उन्होंने भी इस बार पार्टी के सामने अपनी बात स्पष्ठ रूप से रख दी है, लेकिन जब समाज की बात आएगी तो पार्टी को भी किनारे करने में देरी नहीं करेंगे। सोमाभाई ने कहा कि समाज में राजनैतिक चेतना की आवश्यकता है।
सम्मेलन में जालोर समेत सिरोही, पाली, जोधपुर समेत गुजरात से भी समाजबंधु हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। सम्मेलन में साधु महात्मा भी पहुंचे। कार्यक्रम में समाज के भामाशाहों का भी सम्मान किया गया। सम्मेलन में जितेंद्र सरगरा, हितेश सांथू, उम्मेदाबाद सरपंच आशा सरगरा समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।