DDT News
जालोरराजनीति

पाराशर के खास परसराम ने रानीवाड़ा में रतन देवासी पर यौन दुराचारी होने के आरोप लगाते हुए राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी राठौड़ को की शिकायत

  • रायशुमारी लेने पहुंचे थे राठौड़

जालोर. जिस प्रकार से विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आने लगे है, उसी प्रकार नेताओं के विरुद्ध आक्रोश का जहरीला जिन्न भी बाहर आने लगा है। इस बार यह मामला रानीवाड़ा से जुड़ा हुआ है। यहां रानीवाड़ा कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष व वर्तमान में जन अभियोग एवं सतर्कता समिति जालोर के सदस्य परसराम ढाका ने शनिवार को गम्भीर शिकायती पत्र राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्रसिंह राठौड़ को सौंपा है। इस पत्र में ढाका ने पूर्व विधायक रतन देवासी पर भूमाफियाओं से साठ गांठ व यौन दुराचारी होने जैसे गम्भीर आरोप लगाते हुए राठौड़ को लंबा चौड़ा एक पत्र सौंपा है। जिसमें देवासी को टिकट नहीं देने की नसीहत देते हुए खुद की मजबूत दावेदारी भी पेश की है। आपको बता दें कि परसराम ढाका और रतन देवासी दोनों पूर्व में बेहतरीन मित्र थे, दोनों की जोड़ी रानीवाड़ा में कांग्रेस पार्टी में चर्चित थी।

विज्ञापन

पिछले पंचायतीराज चुनाव में नव गठित पंचायत समिति से सरनाऊ से महिला प्रधान पद आरक्षित हुआ। लिहाजा ढाका को उम्मीद थी कि इस बार उन्हें यह मौका मिल जाएगा। परसराम ढाका ने पत्नी सांवरी देवी सदस्य का चुनाव लड़वाया और वो जीत गई, लेकिन दोनों पार्टियों के बीच ऐसी स्थिति पैदा हुई कि बिना निर्दलीय प्रधान बनाना मुश्किल हो गया। इस स्थिति में सांवरी देवी के स्थान पर प्रधान पद किसी अन्य महिला को मिल गया। यहां से ढाका और देवासी दोनों के बीच खटास पैदा हो गई। इससे ढाका की नाराजगी बढ़ गई। इसे देखते हुए राजस्थान राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर की अनुशंसा पर परसराम ढाका को जिला स्तरीय जन अभियोग एवं सतर्कता समिति का सदस्य बनाकर दूरी पाटने की कोशिश की गई, लेकिन ढाका की खटास खास तौर से दूर नहीं हुई। अब इस बार फिर से रतन देवासी ने रानीवाड़ा से अपनी दावेदारी पेश की है, पिछले दिनों बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भी उनके जन्मदिन पर एकत्रित होकर उनकी हौसला अफजाई की थी। ऐसे में ढाका भी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं।

Advertisement

शिकायती पत्र में इस प्रकार के लगाए गम्भीर आरोप

कांग्रेस नेता परसराम ढाका ने रतन देवासी पर कई प्रकार के गम्भीर आरोप लगाए हैं। जिसमें बताया कि 2008 में चतुष्कोणीय मुकाबले में एक बार विजयी हुआ, इसके बाद कोई फायदा नहीं हुआ। आज भी जीतने की स्थिति में नहीं है। आज की हालात में रतन देवासी दिखने में सबसे मजबूत है क्योंकि पार्टी के सारे पदाधिकारी रतन देवासी की डिजायर पर मनोनीत किए हुए है। इसलिए वो लोग इसको मजबूत दिखा रहे हैं, लेकिन जीत के करीब नहीं है। पत्र में बताया कि तीन जिलों के अपराधी लोग इनके इर्द गिर्द रहते हैं, इनके साथ काफिला लेकर घूमते हैं साथ ही आम लोगो में खौफ दिखाने के लिए भड़काऊ सोशियल मीडिया प्रसार करते है, यही नही अपराधी लोगो के साथ मिलकर सारे कालाबजार के काम में भागीदार बनकर अपना मुनाफा करते है, गुजरात बोर्डर से होने वाले हर अवैध कारोबार में प्रत्यक्ष रूप से भागीदार होने के भी आरोप लगाए। भूमाफिया के साथ मिलकर काम करने के भी आरोप लगाए। साथ ही बताया कि भड़काऊ भाषण देकर समाजों के बीच खाई पैदा करते हैं।

विज्ञापन

पत्र में बताया कि लक्ष्मण देवासी की हत्या के बाद एक समाज विशेष को बदनाम करने का काम किया तथा दो समाजों के बीच अविश्वास की गहरी खाई बना ली इसलिए समाज विशेष इससे सख्त नाराज हैं। भाजपा नेताओं से नजदीकियों का भी आरोप लगाया। पत्र में बताया कि पार्टी में दूसरी लाइन तैयार होने नही दी गई। पत्र में बताया कि रतन देवासी पर माउंट आबू में महिला उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज है, 376 और 354 के तहत मामला कोर्ट में विचाराधीन है, ऐसे कदाचारी को प्रत्याशी बनाना पार्टी के लिए भारी नुकसानदायी होगा। पत्र में परसराम ढाका ने कहा कि मैं भी 25 साल से पार्टी का सेवक हूं, एक बार मुझे भी आजमाकर देखें।

Advertisement

Related posts

दुपहिया को टैक्सी गाड़ी ने मारी टक्कर, बाइक सवार एक युवक गम्भीर घायल

ddtnews

मतदाता जागरूकता के लिए साईकिल रैली का आयोजन

ddtnews

सरकार की मंशा फलीभूत हुई, गांव-ढाणी तक खेलों का माहौल -जिला कलक्टर

ddtnews

जानिए… जालोर में यहां बनेगी जिले की पहली फोरलेन सड़क

ddtnews

थांवला, चवरछा व उण में शिविर का आयोजन, लोगों को दी महंगाई से राहत

ddtnews

सांचौर और रानीवाड़ा के दो बड़े चेहरों ने मेरे नाम से गलत वीडियो वायरल करने को किया प्रेरित – सांसद देवजी पटेल

ddtnews

Leave a Comment