DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

रानीवाड़ा माली समाज 16 गांव युवा संगठन कार्यकारिणी का हुआ गठन, अरविंद माली बने अध्यक्ष

जालोर. रानीवाड़ा माली समाज 16 गांव युवा संगठन कार्यकारिणी का गठन शनिवार को रानीवाड़ा माली समाज परिसर में हुआ। जिसमें 16 गांव के युवा टीम का गठन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही संगठन की मजबूती पर बल दिया गया।

विज्ञापन

उपस्थित समाज के सभी लोगों ने अपने विचार प्रकट कर विशेष रूप से शिक्षा पर फोकस किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माली समाज के अध्यक्ष रुपाराम गहलोत, कोषाध्यक्ष किरण माली, पदमाराम माली,तरुण गहलोत, मंछाराम माली, जिसमें विशिष्ट व्यक्तियों की देखरेख में माली समाज 16 गांव युवा संगठन का गठन किया गया। वहीं सर्वसम्मति से अरविंद माली को सगंठन के 16 गांवों के अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। माली समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने तथा समाज को सकारात्मक दिशा व दशा में ले जाने के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा।

Advertisement
विज्ञापन

समाज में राजनीतिक जागृति के साथ शिक्षा का उजाला फैलाना होगा जिससे आने वाले समय में समाज की युवा पीढ़ी की राहें आसान हो सकें। यह विचार माली समाज के अध्यक्ष रुपाराम गहलोत ने व्यक्त किए। कोषाध्यक्ष किरण माली ने कहा कि सबसे पहले समाज के लोगों को अपनी शक्ति पहचानने की आवश्यकता है। तो सुधार व समाज का विकास हो सकता है। युवा सामाजिक कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें तभी माली समाज का भला हो सकता है। वही तरुण गहलोत ने कहा कि शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ता है शिक्षा बिना जीवन अधूरा है।समाज को संगठित रहने की बात कही संगठन में रहने से हमेशा कोई काम या कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन से ही समाज का विकास होता है।

Advertisement

Related posts

जालोर ब्लड बैंक में रक्त की कमी देख कांग्रेस नेता पटेल ने रखवाया शिविर, 101 यूनिट हुआ रक्तदान

ddtnews

गोधाम पथमेड़ा से अयोध्या के लिए पंचगव्य और 1100 लीटर दूध हुआ रवाना

ddtnews

पूर्व प्रधानमंत्री गांधी के आदर्शों को अपनाने का लिया संकल्प

ddtnews

दो भाइयों के विवाद के बाद ओडवाड़ा में अतिक्रमण पर चला कानून का पंजा, पक्की दीवारें भी की ध्वस्त

ddtnews

विधायक राजपुरोहित ने आहोर के बाईपास के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा

ddtnews

भांडवपुर महातीर्थ में उल्लास और उमंग के साथ हुए जाजम के चढ़ावे

ddtnews

Leave a Comment