DDT News
जालोर

माही जल क्रांति यात्रा अब जाएगी बालोतरा, आमजन को करेगी जागरूक

जालोर. राजस्थान किसान संघर्ष समिति की यात्रा पुनः जालोर जिले में प्रवेश कर रही है। युवाध्यक्ष जयन्त मूंड ने बताया कि यात्रा के 15 वे दिन जालौर विधानसभा में प्रवेश करेगी और आगे बालोतरा जिले की ओर प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि संगठन ने अब तक 710 किलोमीटर,184 ग्रामसभाएं व 08 बड़ी ट्रेक्टर रैली करके गांव-गांव में किसानों व आमजन को जाग्रत किया है। समिति के संयोजक विक्रमसिंह पूनासा की छोटी बहन की दुर्घटना में मृत्यु होने पर माही जलक्रांति यात्रा को 03 दिन रोका गया था, जिसके बाद पुनः यात्रा विशाला गांव से शुरू हुई, जहां भव्य किसान सम्मेलन किया गया। जिसमें प्रभारी रूपसिंह राजपुरोहित द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

विज्ञापन

इसके साथ ही रूपसिंह, जोरसिह, जोगाराम, नागराज,रामलाल राजपुरोहित, कालू सिंह, हरिसिंह, किशोर सिंह राजपूत,गणेश प्रजापत,विना चौधरी, गिरधारी सुथार आदि ने स्वागत किया। इसके बाद यात्रा, कानीवाड़ा, छिपरवाड़ा, जोगाणी, भाद्राजून, नोरवा, शंखवाली, भूति, कंवला, रोड़ला, बिठूडा, भैंसवाड़ा,

Advertisement

गंगवास, सांकरणा सहित अनेकों गांवों में देर रात्रि तक जनसभाएं हुई। इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष बद्रीदान नरपुरा व सचिव गिमर सिंह ने कहा कि बरसात व देर रात्रि तक जनसभाएं हो रही है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि माही बेसिन के जल को लेकर चल रहा आंदोलन अब क्रांति का रुख ले रहा है। एक दिन ये क्रांति की आवाज सत्ता के गलियारों तक जाएगी और मजबूरन माही का पानी सरकारों को देना पड़ेगा।

इस यात्रा में महिपाल सिंह, मोहनदान, सोहन दान, मणि दान, गोविंद सिंह, भारत दान, कानदान, अमरराम, छोगाराम, गमनाराम, कन्हैया लाल, प्रताप आंजणा, पदमसिंह नोसरा, करण सिंह थांवला रुपसिंह विशाला, पवन कुमार आदि ने जनता को संबोधित किया।

Advertisement
विज्ञापन
25 सितम्बर को करेंगे ट्विटर पर ट्रेंड

युवाध्यक्ष जयन्त मूंड ने बताया कि अब इस आंदोलन को धरातल के साथ साथ आधुनिक पटल ट्विटर पर भी देश भर में ट्रेंड करवाया जाएगा। इसका हैशटेग #माही_जलक्रांति_यात्रा रखा है जो 25 सितम्बर सुबह 11 बजे से अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस ट्रेंड के जरिये देश के प्रधानमंत्री कार्यालय, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति, गृहमंत्री व जल मंत्रालय को टैग करके अपील की जाएगी, साथ ही राजस्थान के सभी पार्टियों के नेताओं, सांसदों व विधायकों से इस मुद्दे पर समर्थन मांगा जाएगा।

Advertisement

Related posts

78 वां स्वतंत्रता दिवस : महापुरुषों व वीर जवानों के त्याग व बलिदान को याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का लेवें संकल्प- जोगेश्वर गर्ग

ddtnews

पर्यटन मानचित्र पर जिले को स्थापित करने में जालोर महोत्सव की महत्पूर्ण भूमिका-कलक्टर

ddtnews

न्यायिक कर्मचारियों ने निकाली रैली, सामूहिक अवकाश जारी

ddtnews

आप भी वीणा पर भजन गाकर पा सकते है लाखों, दानजी मारवाड़ भजनी पुरस्कार आवेदन की अंतिम तिथि अब 20 मार्च तक

ddtnews

निम्बावास में घुड़दौड़ प्रतियोगिता, सराड़ा चाल में मठ की घोड़ी रही प्रथम

ddtnews

नेता प्रतिपक्ष राठौड़ के जन्मदिन पर जालोर में किया रक्तदान

ddtnews

Leave a Comment