जालोर.
निकटवर्ती भागली सिंधलान के स्थानीय विद्यालय श्रीनाथ पब्लिक सैकण्डरी स्कूलों में नो बैग – डे खेल एक्टिविटी के अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें कबड्डी, लम्बी कूद व अन्य स्पोर्ट्स गतिविधि के साथ साथ पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय स्तर पर प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त सभी बालक व बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के ही शिक्षक जेठू सिंह, रमेश कुमार, हेमराज,रेणुका सेन, किरण माली, जोगेश सेन,प्रवीण कुमार मौजूद रहे। विद्यालय के निदेशक जितेंद्र सिंह काबावत ने बताया कि नो-बैग डे स्पोर्ट्स गतिविधि से बालक का मानसिक व शारीरिक विकास होता हैं।
इसके लिए सभी विद्यालय को भी पढ़ाई के साथ साथ खेल गतिविधि में भाग लेना चाहिए। याद रहे की नो बैग डे का नवाचार जालोर के ही शिक्षाविद् संदीप जोशी के सुझाव पर राजस्थान सरकार के द्वारा लागू किया गया हैं जो काफी सफ़ल सिद्ध हो रहा है।