- कपिल ने जालोर की ओर से 5 गोल किए
जालोर. सोजत सिटी (पाली) में आयोजित हो रही 67 वीं राज्य स्तरीय हैण्डबाल प्रतियोगिता में शुक्रवार को गत वर्ष की राज्य विजेता टीम जोधपुर को जालोर ने 5-9 के अंतर से हरा दिया। जालोर के खिलाड़ी कपिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 गोल दागे, हडुमानाराम ने 2 गोल , व भूदाराम ने 1 व उतम कुमार ने भी 1 गोल कर जालोर जिले की टीम को पहला मैच जीता दिया । टीम प्रभारी किशन लाल, दल नायक नरेश बामणिया, प्रशिक्षक अंगूरी धांधल टीम के साथ हैं।
हैंडबॉल जिला स्तरीय प्रतियोगिता के संयोजक रूपसिंह राठौड़ नारणावास ने बताया कि सरत में आयोजित हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में इन चयनित खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। रूप सिंह राठौड़ , बाबूलाल सुंदेशा ,रघुनाथ व मीना कुमारी ने जालोर टीम द्वारा जोधपुर टीम से जीतने पर खिलाड़ियों व टीम के साथ जाने वालों को बधाई दी।
Advertisement