जालोर. सियाणा के कोठारी आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक सियाणा में मातृशक्ति सम्मेलन मनाया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष हेमन्त कंवर, विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र कंवर व मुख्य वक्ता नरेन्द्र आचार्य रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके की।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता द्वारा बताया कि जिस प्रकार विद्यालय में अभिभावक सम्मेलन हर वर्ष मनाया जाता है, वैसे ही माताओं के लिए मातृशक्ति सम्मेलन भी अनिवार्य रूप से मनाना चाहिए। क्योंकि माता ही बालक का प्रथम गुरु हैं, घर पर बालक की सम्पूर्ण जिम्मेदारी होती हैं। आगे उन्होंने बताया कि माताएं जो घर की देखभाल करती हैं, वह कार्य सबसे कठिन कार्य होता हैं, उन्हें बताया गया कि आप अपनी बालिकाओं को अवश्य शिक्षित करें, जागरुक बनाएं, विद्यालय भेजें।
स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच ने गांव की माताओं से निवेदन किया कि वे अपनी बालिकाओं को शिक्षित करने के साथ साथ उनमें संस्कार आवश्यक रूप से देवें, क्योंकि एक महिला अथवा माता ही अपनी संतान की पहली गुरु होती है, वहीं अपनी संतान को अच्छे संस्कार देती हैं। उन्होंने शिक्षकों से भी निवेदन किया कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देते रहना चाहिए, यही इनके भविष्य जीवन निर्माण के लिए आवश्यक है।