जालोर. 67वी जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग, राइफ़ल शूटिंग व साईक्लिंग प्रतियोगिता में शुक्रवार को खिलाड़ियों ने राइफ़ल शूटिंग में दम खम दिखाया। 10 मीटर एयर पिस्टल छात्र वर्ग पहला दिग्विजय सिंह ने , विकास चौहान ने दूसरा व मोहित बारहठ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार छात्रा वर्ग में आर्या राठौड़ ने पहला , सोनू मीना ने दूसरा स्थान हासिल किया। 10 मीटर पीप साईट एयर राइफल प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में अवतार सिंह ने पहला, दिव्यांश सोलंकी ने दूसरा व अनंत सेन व अभिषेक बिथू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार छात्रा वर्ग में हिमांशी चौधरी ने पहला , प्रज्ञा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 10 मीटर ओपन साईट एयर राइफल प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में अभिमन्यु सिंह टेकरा ने पहला , शिवम कड़वासरा ने दूसरा व भरत कुमार तीसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार छात्रा वर्ग में दिव्यश्री राजपुरोहित ने पहला , जानवी राठौड़ ने दूसरा व सिद्धेश्वरी राज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में दलपत सिंह आर्य , भगवत सिंह कलावतसर , महावीर सिंह मेड़तिया ,रूप सिंह राठौड़ नारणावास , नरेश आंवला , प्रदीप सिंह सामुजा , प्रीतम सिंह , प्रभु राम , ममता चौधरी, संजय सिंह आदि शामिल थे।