जालोर .राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) एनएचएम में कार्यरत कार्मिकों ने जन प्रतिनिधियों के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल कर नियुक्ति आदेश जारी करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
एनटीईपी कार्मिक सुरेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान में समस्त विभागों के संविदा पर कार्यरत संविदा कार्मिकों को संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल करने के आदेश पारित किए गए थे। जिस संदर्भ में चिकित्सा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों में कार्यरत समस्त संविदा कर्मियों को संविदा सेवा नियम में शामिल कर नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए है। परन्तु एनटीईपी (एनएचएम) कार्यक्रम में कार्यरत राजस्थान के संविदा कार्मिक जो विगत कई वर्षों से विभिन्न संवर्गो के संविदा पदों पर सेवाएं दे रहे है, इन संविदा कार्मिकों को अभी तक संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल करने के नियुक्ति आदेश प्रदान नहीं किए गए है। ज्ञापन के माध्यम से समस्त एनटीईपी (एनएचएम) कार्मिकों का संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल कर नियुक्ति आदेश जारी करवाने की मांग की गई है।
सामूहिक अवकाश पर एनटीईपी कार्मिक
संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल कर नियुक्ति आदेश जारी करवाने की मांग को लेकर एनटीईपी कार्मिक सामूहिक अवकाश पर है। अवकाश के कारण एनटीईपी कार्यक्रम में चल रहा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान और कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियां प्रभावित हो रही है। इस अवसर पर जिले के समस्त एनटीईपी एनएचएम कार्मिक मौजूद थे।