DDT News
आहोरजालोरसामाजिक गतिविधिहेल्थ

सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा ने आहोर में किया रक्तदान

  • शिविर में कुल 21 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ

जालोर. भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 जन्म दिवस के उपलक्ष में पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जैसे स्वच्छता अभियान वृक्षारोपण गरीब कल्याण सहित रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रक्तवीरों द्वारा रक्तदान किया जा रहा है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा जालौर के जिला उपाध्यक्ष किशनाराम प्रजापत किशनगढ़ ने बताया कि युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची के निर्देशानुसार आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गजेंद्रसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में राजकीय चिकित्सालय आहोर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 21 यूनिट रक्त दान हुआ।

Advertisement
विज्ञापन

विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि रक्तदान करना एक पुण्य का कार्य है, रक्तदान शिविर आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य है कि रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करना। रक्तदान महादान है। कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर किसी दूसरे के जीवन की रक्षा कर सकेगा। रक्त की कमी से बहुत से मरीजों की मौत हो जाती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना एक पुण्य का कार्य है। इस शिविर के माध्यम से लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होती है बल्कि रक्तदान करने से शरीर में कई फायदे होते हैं।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने रक्तदान करने के फायदे भी बताए। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग यह सोच कर रक्तदान करते हैं कि इससे किसी भी व्यक्ति की जिंदगी बच सकती है, कई ऐसे भी लोग हैं जो यह सोचकर रक्तदान नहीं करते हैं कि इससे उनकी सेहत खराब हो जाएगी जो कि एक भ्रम के अलावा कुछ भी नहीं है। ऐसे लोग सोचते हैं कि रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी हो जाएगी जबकि ऐसा नहीं है। रक्तदान के समय जितना खून लिया जाता है, वह 21 दिनों में शरीर में फिर से बन जाता है। रक्तदान का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे रक्तदाता के अंदर छुपी सभी बीमारियों के बारे में पता चल जाता है। क्योंकि रक्तदान करते समय 7 तरह के टेस्ट किए जाते हैं। अगर व्यक्ति को कोई बीमारी है तो उसका भी पता चल जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करना इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है। शिविर के माध्यम से आज मुझे भी रक्तदान करने का मौका प्राप्त हुआ है।

Advertisement
विज्ञापन

इस दौरान भाजयुमो आहोर मण्डल अध्यक्ष वचना राम देवासी , गुडा मण्डल अध्यक्ष संजय माली , भाद्राजून मण्डल अध्यक्ष समंदर सिंह कोराणा , जिला कार्यकारिणी सदस्य उत्तम सिंह चांदराई , आईटी संभाग सह प्रभारी बिशन सिंह सोलंकी , किसान मोर्चा जिला मंत्री सवाई सिंह सांकरणा , जिला मंत्री जितेन्द्र सरगरा , दिनेशसिंह राठौड़, गजेंद्रसिंह, किशोर चौधरी खारा , हेमन्त माली , सूर्यपाल सिंह आदि मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

जनादेश सरकार और भाजपा के खिलाफ – पायलट

ddtnews

एडवोकेट डॉ मीनू बेरीवाल का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

ddtnews

भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल ने सांचौर के गांवों में किया जनसम्पर्क

ddtnews

हाइफा हीरो कप के पहले मैच में अर्बुदा क्लब ने जीत हासिल की

ddtnews

भाद्राजून लाटा भूमि मामले में किसानों के पक्ष में सरकार डबल बैंच में लगाएगी अपील

ddtnews

नारणावास में 6 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

ddtnews

Leave a Comment