DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

केसरिया साफा पहन रामसीन में जुटे हजारों भोमिया राजपूत, बोले – उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व हमें भी मिले

जालोर. जिले के रामसीन में रविवार को भोमिया राजपूत समाज का महासम्मेलन हुआ। कार्यक्रम में जालोर जिले के साथ-साथ सांचौर, पाली, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर समेत आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समाजबंधु पहुंचे।

यहां वक्ताओं ने समाज को संगठित रहने, शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और राजनीतिक क्षेत्र में उचित प्रतिनिधित्व की मांग रखी। समारोह को लेकर पिछले काफी दिनों से तैयारियां की जा रही थी। इधर, बारिश ने खलल डालने का प्रयास भी किया, लेकिन केसरिया साफा पहने भोमिया राजपूतों का हौसला कायम रहा। करीब पांच घण्टे तक चले इस सम्मेलन में वक्ताओं ने समाज के लिए सदैव हाजिर रहने और एकजुट रहने का आव्हान किया।

Advertisement
सभी समाजों का साथ लेने का संदेश

सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि राजशाही के समय सिर कटाने की जरूरत पड़ती थी, तब भी हम आगे रहते थे। अब लोकतंत्र में सिर गिनाने की जरूरत पड़ रही है तो अब हमने सिर भी गिनवा दिए है, अब तो राजनीतिक दलों को भी विचार करना चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान में एक भी भोमिया राजपूत समाज का कोई विधायक नहीं है, अब जो राजनीति दल भोमिया समाज को महत्व देगा, समाज भी उसी दल को महत्व देगा। साथ ही वक्ताओं ने कहा कि भोमिया राजपूत समाज बंधुओं को अब सर्व समाज को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है। हर तबके के लोगों के साथ सुख दुख में साथ निभाना होगा। तभी समाज आगे बढ़ सकता है।

शिक्षा पर भी दिया जोर

समाजबंधु टीकमसिंह राणावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजनीतिक प्रतिनिधित्व के साथ साथ समाज में आत्ममंथन करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि हम समाज में अधिक संख्या के बल पर सरपंच, प्रधान, विधायक या सांसद भी बना सकते हैं, लेकिन जब तक समाज के बन्धु अधिकारी नहीं बनेंगे तब तक शैक्षणिक जागृति नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि समाज के बच्चों को पढ़ाने के लिए सहयोग करना पड़ेगा। वक्ताओं ने भी प्रवासी समाजबंधुओं से भी आग्रह किया कि वे भले ही बाहर जाकर धन कमाए, इसका हमें गर्व है, लेकिन समय समय पर अपने मूल स्थान को भी तवज्जो दें। ताकि अपनी जड़ों से जुड़े रह सके। वक्ताओं ने कहा कि समाज में कई प्रतिभाएं है जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण आगे नहीं बढ़ पाते, हमें ऐसी प्रतिभाओं की मदद करनी होगी।

Advertisement
संकल्प पत्र में रखी पांच मांगे

सम्मेलन में राजपूत समाज ने पांच मांगों का संकल्प पत्र रखा। जिसमें बताया कि भोमिया राजपूत समाज को दोनों पार्टियां यथा भाजपा व कांग्रेस 13 विधानसभा क्षेत्रों में से 2-2 टिकिट देने की व्यवस्था करें। जो भी राजनितिक पार्टी पहल करेगी पूरा समाज उस पार्टी के सर्मथन में रहेगा। जिला स्तर जालोर व राजधानी मुख्यालय जयपुर में भोमिया राजपूत समाज के छात्रावास के लिए जमीन का आवंटन करवाना व छात्रावास का निर्माण करवाना, भोमिया राजपूत समाज के लिए एक बोर्ड का गठन करवाना व पूरे संभाग के लिए एक आवश्यक फंड (कोष) की व्यवस्था करने की मांग रखी गई।

विज्ञापन
विज्ञापन
बड़ी संख्या में वक्ताओं ने किया सम्बोधित

सम्मेलन में बड़ी संख्या में वक्ताओं ने सम्बोधित किया। गुजरात के पूर्व विधायक गुलाबसिंह परमार, भैरसिंह दहिया गुन्दाऊ, ऊमसिंह राठौड चान्दराई, वरदसिंह पांथेड़ी, अनोपसिंह राठौड़ सुमेरपुर, डॉ. वारसिंह दहिया सांथू, हरिसिंह देवल लाखावास, ईश्वरसिंह चौहान आकोली, जबरसिंह दहिया तुरा, आमसिंह परिहार सांडण, टिकमसिंह राणावत, किशोरसिंह निलकण्ठ, ऊकसिंह सिलासन, सर्जनसिंह राठौड़ गुन्दाऊ, भुरसिंह देवकी, राणसिंहजी परमार जीतपुरा, खिमसिंह बागरा समेत वक्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम में छोगसिंह खींची, डॉ मदनसिंह, गणपतसिंह, रविंद्रसिंह उमट समेत हजारों की संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

जालोर से आहोर तक की पदयात्रा के लिए तैयारियों में जुटे कांग्रेसी, 28 को बड़ी संख्या में शामिल होंगे कार्यकर्ता

ddtnews

शोभायात्रा निकाल हर्षोल्लास से मनाई विश्वकर्मा जयंती, प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

ddtnews

जिला न्यायाधीश ने कारागृह में जांची भोजन की गुणवत्ता

ddtnews

पदक विजेता खिलाड़ियों का जालोर एसपी ने किया सम्मान

ddtnews

नर्स दिवस से पहले शुरू हुआ नर्सेज सप्ताह, होगी कई प्रतियोगिताएं

ddtnews

एपेक्स हॉस्पिटल एण्ड ऑर्थोपेडिक सेन्टर जालौर की चिकित्सकीय टीम द्वारा एक ही दिन में दो मरीजों के कुल्हा प्रत्यारोपण का किया ऑपरेशन

ddtnews

Leave a Comment