जालोर. आहोर उपखण्ड क्षेत्र के चवरछा के महादेव मंदिर में 17 सितंबर रविवार को कृष्णा हॉस्पिटल आहोर द्वारा निशुल्क विशाल परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। शिविर में डॉक्टर बलवीर गुर्जर जनरल फिजिशियन, डॉक्टर अंकिता चौधरी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ और डॉक्टर आर. सी. सोनी जनरल सर्जन अपनी निशुल्क सेवा देंगे।
चवरछा में आयोजित इस विशाल निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा परामर्श निशुल्क किया जाएगा एवं दवाइयां भी निशुल्क वितरित की जाएगी। साथ ही साथ खून की जांच, पेशाब की जांच, शुगर की जांच एवम ईसीजी भी निशुल्क की जाएगी। कृष्ण चौधरी ने बताया कि आसपास गरीब एवम वंचित परिवार जो हॉस्पिटल जाकर अपना इलाज नहीं करवा पा रहे है, उनके लिए यह शिविर किफायती रहेगा।
Advertisement