DDT News
खेलजालोरबागरा

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, कबड्डी में बागरा ने की जीत दर्ज

देवेन्द्रराज सुथार / बागरा.  बागरा में ब्लॉक स्तरीय 11 वर्षिय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ शुक्रवार को सीबीईओ आनंद सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बागरा सरपंच सत्य प्रकाश ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एसीबीईओ किस्तूरा राम बामणिया , भामाशाह सुरेश जैन , कांग्रेस बागरा ब्लॉक अध्यक्ष शंकर अग्रवाल , बागरा पीईईओ भवर सिंह चारण , जफर खान , अशोक जैन , छगन मेघवाल आदि मौजूद थे।

मुख्य अतिथि आनंद सिंह राठौड़ ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल अतिआवश्यक हैं। खेलो से खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता हैं । उन्होंने खिलाड़ियों से जिला स्तर पर जालोर ब्लॉक का नाम रोशन करने का आह्वान किया। आयोजिक राउप्रावि जागनाथ रोड बागरा के प्रधानाध्यापक भाना राम देवासी ने आगंतुकों का आभार जताया ।

Advertisement

निर्णायक रूप सिंह राठौड़ नारणावास ने प्रतियोगिता का परिचय दिया। मंच का संचालन विक्रमपुरी ने किया । इस अवसर पर यूसुफ खान पठान, बाबू लाल सुंदेशा, पूरण सिंह डुडसी , हर्ष चंपावत , नगाराम बोराणा, ओखाराम बोराणा , सोनल कंवर , संगीता चौधरी, प्रियंका शर्मा, निशा शर्मा, नूरजहां, हनुमानाराम रांगी , रतनलाल जोगशन , जबर खान , मदन लाल जोगशन, मिश्रीमल सुथार, मांगीलाल देवासी , जयपाल सिंह आडवाड़ा ओमकार सिंह , सांवला राम , गोविंद राम , ललित दहिया आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
कबड्डी छात्रा वर्ग में बागरा जीता 

निर्णायक रूप सिंह राठौड़ व हनुमाना राम ने बताया कि छात्रा वर्ग कबड्डी में इमानुअल स्कूल जालोर व राउप्रावि जागनाथ रोड़ बागरा के बीच हुआ जिसमें जागनाथ रोड बागरा विजय रहा। इसी प्रकार छात्र वर्ग का इमानुअल सीनियर सेकंडरी स्कूल जालोर व महावीर ग्लोबल बागरा के बीच हुआ जिसमे इमानुअल स्कूल ने जीत दर्ज की। वही बाबा रामदेव देलदरी व राउप्रावि आतमणावास बागरा के बीच मैच हुआ जिसमें देलदरी ने जीत दर्ज की ।

Advertisement

Related posts

भाजपा ने 14 दिन के धरने को बीस दिन के अल्टीमेटम के साथ किया पूरा, जिलाध्यक्ष ने की टिकैत की नकल

ddtnews

कहीं नेट की समस्या से राशन नहीं मिलता है तो कहीं दस वर्षों से बदहाल पड़ा है उप स्वास्थ्य केंद्र

ddtnews

पूरी क्षमता से भर गया जवाई बांध, कुछ हिस्सा पानी अब नदी छोड़ने की मांग

ddtnews

अरावली रेजीडेंसी में आपदा मित्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, बहुमंजिला इमारतों से घायलों को बचाने का किया रेस्क्यू

ddtnews

वैभव के मैदान में उतरने से पहले ही अविनाश बने बेरिकेड्स, मंत्री गहलोत ने पांच साल के लिए माली समाज के सम्मान व स्वाभिमान की ली गारंटी

ddtnews

रक्तकोष फ़ाउंडेशन के रक्तदान शिविर में 21 यूनिट रक्तदान

ddtnews

Leave a Comment