जालोर. जिले की रामसीन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी शादी करवाकर आभूषण व रुपए हड़पने का आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि रामसीन थानाधिकारी सरोज बैरवा के नेतृत्व में गठित टीम एएसआई भागीरथराम मय जाब्ता गिरफ्तारी की गई।
उन्होंने बताया कि थाना रामसीन पर आपराधिक षड्यंत्र रचकर फर्जी शादी करवाकर अठारह लाख रुपये हड़पने के संबंध में 1 फरवरी, 2023 को मुकदमा दर्ज करवाया गया था। जिसका गहन अनुसंधान किया जाकर प्रकरण में फर्जी शादी करके रूपये एवं गहने हड़पने वाले गिरोह के कृष्ण पुरोहित उर्फ कृष्णराम पुत्र भूपाराम पुरोहित निवासी धानोल, आसु खां पुत्र गाजी खां मोयला मुसलमान निवासी दहीपुर पुलिस थाना रानीवाडा जिला सांचौर व रज्जाक खांन पुत्र कालु खांन मोयला मुसलमान निवासी सेरणा पुलिस थाना रामसीन जिला जालोर को 10 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर राशि एवं फर्जी दुल्हन के बारे में पूछताछ की जा रही है।