जालोर. राजस्थान बार काॅसिंल के अध्यक्ष रामप्रसाद सिंगारिया ने जालोर में वकालत कर रहे अधिवक्ता व अपर लोक अभियोजक एडीजे कोर्ट जालोर रमेश सोलंकी को राजस्थान बार काॅसिंल में सहवृत सदस्य के रूप में मनोनित किया। राजस्थान बार काॅसिल में जालोर से पहली बार किसी अधिवक्ता को सहवृत सदस्य के रूप में मनोनित किया गया है।
राजस्थान बार काॅसिंल की ओर से जालोर के अधिवक्ता रमेश सोलंकी को सहवृत सदस्य मनोनित करने पर अभिभाषक संघ जालोर ने बधाईया प्रेषित की तथा 16 सितम्बर को उनका अभिनंदन किया जायेगा। अधिवक्ता रमेश सोलंकी इससे पूर्व अभिभाषक संघ जालोर के अध्यक्ष भी रह चुके हैं वर्तमान में अपर लोक अभियोजक अपर सैंशन न्यायालय जालोर में कार्यरत है। राजस्थान बार काॅसिंल में सोलंकी को सहवृत सदस्य मनोनित करने पर अभिभाषक संघ जालोर के अधिवक्ता ने खुशी जाहिर कर राजस्थान बार काॅसिंल के अध्यक्ष रामप्रसाद सिंगारिया का आभार व्यक्त किया। जालोर अभिभाषक संध के अध्यक्ष सुरेन्द्र दवे ने राजस्थान बार काॅसिंल के अध्यक्ष सिंगारिया को बधाई देते हुए कहा कि जालोर के अधिवक्ता रमेश सोलंकी को बार काॅसिल का सहवृत सदस्य बनाकर जालोर का मान बढाया है।