जालोर. अखिल भारतीय मोयला कुम्हार शिक्षण संस्थान की बैठक मिया मोटन शाह तकिया जालोर में गुरुवार को आलम खां खेतलावास की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा जोधपुर में समाज के छात्रावास निर्माण हेतु संगे बुनियाद कार्यक्रम की तारीख 19 नवंबर तय की गई।
महासचिव हनीफ तवाव ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज की उन्नति संभव नहीं है, समाज को जागरूक होने की जरूरत है। कोषाध्यक्ष रमजान खान दामन ने संगे बुनियाद कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
Advertisement
इस मौके पर उपाध्यक्ष इकबाल शिवगंज , रसूल खान भटाना, हबीब रेवदर, हकीम खां निंबज, नेनु खाजी, सलीम मोयला, अमीन मोयला , एडवोकेट अयुब , रमेश किरवाला , मौलाना सत्तार, रज्जाक हुसैन , यूसुफ खान , मेहबूब सोरड़ा, अमीन खान पुनराउ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Advertisement