DDT News
जालोरशिक्षासामाजिक गतिविधि

डिजिटल युग में मोबाइल का सही उपयोग जानना जरूरी- रूमा देवी

  • “शी इज डिजिटल इंडिया” के तहत राजस्थान की 13 हजार से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण

बाड़मेर. सामाजिक कार्यकर्ता और अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प डिजाइनर डॉ. रूमा देवी द्वारा ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान और मेक्सॉक्सो ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में “शी इज डिजिटल इंडिया” मुहिम के द्वितीय चरण की शुरुआत की गई है, जिसके तहत 3 हजार 6 सौ महिलाओं को बेसिक डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण देकर डिजिटल युग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

डॉ रूमा देवी ने बताया कि वर्तमान समय में लगभग हर हाथ में मोबाइल है। हम डिजिटल युग की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। सभी के पास मोबाइल तो आ गया है लेकिन उसका सही इस्तेमाल करना सभी नहीं जानते हैं। इसमें भी विशेष कर ग्रामीण माताएं-बहने जो बेसिक शिक्षा भी हासिल नहीं कर पाई है वह डिजिटल साक्षरता में बहुत पीछे हैं। वर्तमान समय में महिलाओं के लिए आगे बढ़ने हेतु कई क्षेत्र व मौके हैं, ऐसे में हम डिजिटल ज्ञान अर्जित कर लें तो दैनिक जीवन के कई काम सुगमता से कर पाएंगे साथ ही एक छोटे से मोबाइल से पूरी दुनिया से जुड़ सकने में सक्षम हो जाएंगे।

Advertisement
2 चरणों में साढ़े 13 हजार से अधिक महिलाओं को डिजिटल शिक्षा देने का लक्ष्य

उन्होंने आगे बताया कि ग्रामीण महिलाओं को बेसिक डिजिटल शिक्षा देने व जागरूक करने के उद्देश्य से पिछले वर्ष मेक्सॉक्सो ग्रुप के साथ “शी इज डिजिटल इंडिया” प्रोजेक्ट शुरू किया था। जिसके प्रथम चरण में पश्चिमी राजस्थान की 10 हजार महिलाओ को डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण दिया गया था। इस वर्ष द्वितीय चरण में कुल 3 हजार 6 सौ महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस तरह कुल साढ़े तेरह हजार से अधिक ग्रामीण महिलाएं बेसिक डिजिटल शिक्षा से लाभान्वित हो पाएंगी।

महिलाओं को सशक्त बनाने में प्रशिक्षण होगा सहायक

संस्थान सचिव विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं व गतिविधियों के साथ ही ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुरू किए गए इस डिजिटल शिक्षा प्रशिक्षण से महिलाएं डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का बेहतर उपयोग करना सीख पाएंगी। जिसमें वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर टाइपिंग, गूगल के माध्यम से इन्फोर्मेशन जानने, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, अमेजोन, फ्लिपकार्ट इत्यादि प्लेटफ़ॉर्म से बिजनेस करने के साथ-साथ ऑनलाइन बैंकिंग और स्मार्टफोन का सदुपयोग किस तरह से करना चाहिए इत्यादि जानकारी प्राप्त करेंगी।

Advertisement
विज्ञापन

साथ ही करीब 4 महीने चलने वाले इस प्रशिक्षण में डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते समय सावधानी बरतने व सुरक्षित रहने के तरीकों की जानकारी साझा कर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा।

Advertisement

Related posts

जालोर : मुस्लिम मुसाफिरखाना के पास टैंकर की चपेट में आने से ट्रक चालक की जान गई

ddtnews

सांचौर : दस हजार जमा कर पंजाब के फोटोग्राफर्स को बुलाया और रात को चुरा लिए बीस लाख के 13 कैमरे, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

ddtnews

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा की तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन

ddtnews

साधु-संतों के सानिध्य में हुआ श्री विश्वकर्मा प्रीमियर लीग का आगाज

ddtnews

एपेक्स हॉस्पिटल एण्ड ऑर्थोपेडिक सेन्टर जालौर की चिकित्सकीय टीम द्वारा एक ही दिन में दो मरीजों के कुल्हा प्रत्यारोपण का किया ऑपरेशन

ddtnews

जालोर शिवसेना ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा

ddtnews

Leave a Comment