DDT News
जालोरशिक्षा

सुतर सवार के तीनों बेटे बने शिक्षक, सन्देश एक ही, बोले- भले एक रोटी कम खाएंगे, पर बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे

  • गोडीजी के रहने वाले नेने खान के तीनों बेटे शिक्षक बने

जालोर. जालोर शहर के गोडीजी के रहने वाले नेने खान के तीन बेटे है और तीनों शिक्षक बने है। हालांकि सबसे बड़े बेटे इकबाल खान का चयन 2018 में हो गया था, लेकिन दो बेटों का हाल ही में जारी हुए परिणाम में चयन हुआ है। तीनों भाइयों का संदेश एक ही है कि वर्तमान युग में शिक्षा से बड़ी कोई ताकत नहीं है। भले एक रोटी कम खाएं, लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाएं।

सुतर सवार नेने खान ने शिक्षा से नहीं तोड़ा नाता

गोडीजी निवासी नेने खान जालोर तहसील में सुतर सवार थे, जो हालिया वर्षों में सेवानिवृत्त हुए हैं। इनके पिता भी यहां सुतर सवार रहे हैं, मूलतः फुलासर (जैसलमेर) के रहने वाले इस नेने खान के पिता की ड्यूटी यहां होने से वे भी यहां नौकरी लग गए। बाद में इन्होंने अपने तीन बेटों को पढ़ाई से दूरी नहीं बनाने दी। आज इनके तीनों बेटे शिक्षक बन गए हैं। इसलिए परिवार में खुशी का माहौल है।

Advertisement
दो बेटों का शिक्षक में एक साथ हुआ चयन

नेने खान के बड़े बेटे इकबाल खान का 2018 में शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयन हो गया था। भाई की सफलता देख छोटे दोनों भाइयों सिकन्दर खान व असलम खान ने भी तैयारी जारी रखी। नतीजा यह रहा कि हाल ही में जारी परीक्षा परिणाम में सिकन्दर खान का शिक्षक लेवल प्रथम व असलम खान का लेवल द्वितीय में चयन हो गया है। तीनों के शिक्षक बनने से परिजन व समाजबंधुओं में खुशी का माहौल है।

विज्ञापन
इनका कहना…

घर में शिक्षा का माहौल मिल गया था, बस हमको कायम रखने के लिए मेहनत की जरूरत थी। जिसे हमने जारी रखी। पहले मेरा शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयन हुआ तो दोनों ने भी जारी रखा। इस बार दोनों का भी चयन हो गया है। हमारा एक ही सन्देश है कि वर्तमान में शिक्षा के बिना कुछ भी नहीं है, अगर कोई अपनी शिक्षा पूरी कर लेगा तो भले ही सरकारी नौकरी नहीं लगे तो भी वह अपना जीवनयापन करने के लिए स्वावलंबी तरीके से सक्षम होगा। इसलिए बच्चों को पढ़ाने में कमी नहीं रखनी चाहिए।

Advertisement
  • इकबाल खान, शिक्षक

Related posts

सेदरिया बालोतान में ड्रोन से नैनो यूरिया का किया छिड़काव

ddtnews

कार्यकर्ताओं के बेहतर कार्य से ही संगठन मजबूत होता है – राव

ddtnews

भवानीसिंह राठौड़ बने जालोर भाजपा सोशल मीडिया के जिला संयोजक

ddtnews

सीमांत लोगों की पुकार सुनकर मुख्यमंत्री ने सांचौर को जिला बनाने की घोषणा की, कई और भी मिली सौगातें

ddtnews

जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रेवतड़ा में निर्माणाधीन स्कूल, कॉलेज व सीएचसी के लिए भूमि आवंटन का किया अवलोकन

ddtnews

 भागीरथ महाराज ने माता गंगा मैया को पृथ्वी पर किया अवतरित – मुख्य सचेतक गर्ग

ddtnews

Leave a Comment