- करीब 15 लाख बताई जा रही बाजार कीमत
जालोर. जिले के भीनमाल पुलिस ने कार्यवाई करते हुए मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद किया है जिसकी बाजार कीमत करीब 25 लाख बबताई जा रही है। वही अवैध मादक पदार्थ अफीम दूध परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशानुसार अबैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत चारण के सुपरविजन में व थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के निर्देशन में उप निरीक्षक प्रतापसिंह व गनी मोहम्मद डीएसटी टीम जालोर मय टीम द्वारा सोमवार शाम के समय खेमा बाबा होटल के पास रामसीन रोड भीनमाल पर नाकाबंदी के दौरान एक टाटा हैरियर कार आती हुई दिखाई दी, टाटा हैरियार का चालक पुलिस टीम को नाकाबंदी करते हुए देखकर गाड़ी भगाने लगा जिसका प्रतापसिंह उनिषु, गनी मोहम्मद प्रभारी डीएसटी टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा कर वाहन को दस्तयाब कर चैक किया गया तो उक्त वाहन के डिग्गी की स्टेपनी के अंदर रखे दस पैकेटो में 9 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध होना पाया गया, जिस पर वाहन में सवार 3 आरोपियों बुधाराम पुत्र गंगाराम जाति विश्नोई निवासी कुकावास पुलिस थाना बागोडा, जिला सांचौर, चुन्नीलाल पुत्र रामलाल जाति विश्नोई निवासी कुकावास पुलिस थाना बागोडा, जिला सांचौर, हनुमानाराम पुत्र सदराम जाति विश्नोई निवासी कुकावास पुलिस थाना बागोडा, जिला सांचौर को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ को परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अन्वेषण व पूछताछ की जा रही हैं। आरोपियों से जब्त अफीम के दूध का बाजार मूल्य 15 लाख रूपये आंका जा रहा है।
कार्यवाही पुलिस टीम
प्रतापसिंह उनिषु थानाप्रभारी, रमेश कुमार कानि, मदनलाल कानि, रामलाल पुलिस थाना भीनमाल, गोपीलाल कानि वृत कार्यालय भीनमाल, राकेश कुमार डा कानि. वृत कार्यालय भीनमाल व डीएसटी टीम गन्नीमोहम्मद उनिपु डीएसटी टीम प्रभारी, दिनेश कुमार कानि, नैनाराम कानि, मनिष कुमार कानि, ओमकार सिंह कानि. व अजयपालसिंह डा कॉन्स्टेबल शामिल थे।