जालोर. जालोर- बागरा सड़क मार्ग पर धानपुर के निकट बीती रात को एक दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। घटना बागरा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार एक खराब ट्रक रोड पर खड़ा था, कार में सवार दो युवक जालौर से बागरा की ओर जा रहे थे। रात को कार उस ट्रक से टकरा गई। जिससे दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव मोर्चरी में रखवाये गए। दोनों युवक बागरा थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। एक युवक के पिता जालौर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सेवारत है। जानकारी के मुताबिक जो ट्रक था, वह ट्रक खराब था। अचानक खराबी आने के कारण ट्रक चालक वहीं खड़ा करके चला गया था। पीछे जा रही कार रात को उससे टकरा गई। जिस कारण यह हादसा हुआ।
आपको बता दें कि जालौर से बागरा तक की इस सड़क मार्ग को फोर लाइन करने को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है। बार-बार यहां हादसे होने के कारण कई लोगों की जा जा चुकी है। जिस कारण यहां करीब 55 करोड़ रुपए फोरलाइन के लिए जारी हो चुके हैं। कुछ दिनों पहले इस सड़क के कार्य का भी शुभारंभ कर दिया गया। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचाव हो सकेगा।