- विधायक राजपुरोहित ने कड़े शब्दों में कहा कि इस कम गेज से तो जालौर तक पानी पहुंचना मुश्किल है इसलिए एक मुश्त पानी छोड़ा जाय
जालोर. पश्चिमि राजस्थान का मानसरोवर जवाई बांध पूर्ण भराव क्षमता के करीब पहुंचने पर रविवार सुबह ठीक 9 बजे फाटक नंबर 02 एवम् फाटक नंबर 10 को 1-1 इंच खोला गया। लेकिन कम गेज से पानी छोड़ा जा रहा है जो जालौर तक पहुंचना मुश्किल है, इस विषय को लेकर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कड़े शब्दों में उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा पेयजल आपूर्ति एवम् सिंचाई विभाग के अधिकारियों को चर्चा के दौरान कहा कि पानी का गेज बढाकर एक मुश्त पानी नदी में छोड़ा जाता तो पानी जालौर के अंतिम छोर तक पहुंच जाता। अब केवल दो फाटकों को एक-एक इंच गेज से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे जालौर का भला होने वाला नहीं है। इस कम गेज से नदी में पानी आहोर तक पहुंचना भी मुश्किल है।
इस दौरान सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, मुख्य अभियंता अमरसिंह, अधीक्षण अभियंता नैनुराम रोहत, टीए एसई नेमीचंद, अधिशाषी अभियंता गंगाराम सुथार, चंद्रवीरसिंह उदावत, सहायक अभियंता रोहित कुमार, किसान नेता ईश्वरसिंह थुंबा एवम् विभाग के अधिकारीगण सहित कई लोग मौजूद रहे।