DDT News
जालोरभीनमालराजनीति

रानीवाड़ा व भीनमाल में भाजपा में दिखा बिखराव, सम्भले नहीं तो छिटक सकती है सीट

  • भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा जालोर जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में पहुंची, भीनमाल व रानीवाड़ा ने भारी गतिरोध
  • लाइव रिपोर्ट

दिलीप डूडी, जालोर. भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार व शनिवार को जालोर व सांचौर जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा का आयोजन हुआ। शुक्रवार को जालोर व आहोर विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत व कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की उपस्थिति रही। उसके बाद दोनों मंत्री दिल्ली जी-20 आयोजन में भाग लेने निकल लिए। इस कारण शनिवार को रानीवाड़ा, भीनमाल व सांचौर की जनसभाएं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की उपस्थिति में हुई। जिले की इन पांचों विधानसभा क्षेत्रों में रानीवाड़ा व भीनमाल विधानसभा क्षेत्रों में दावेदारों को लेकर इस बार भाजपा में भारी बिखराव देखने को मिला। रानीवाड़ा में पिछले दस साल व भीनमाल में लगातार पंद्रह साल से भाजपा काबिज है, लेकिन इस बिखराव को समय पर नहीं सम्भाला गया तो सीट छिटकने का भी खतरा मंडरा रहा है। यहां राजेन्द्र राठौड़ को भी मजबूरी में यहां तक कहना पड़ा कि कमल के निशान और मोदी जी के चेहरे पर हमें एक रहना है।

Advertisement
भीड़ देखकर प्रोटोकॉल तोड़कर सभा में पहुंचे राठौड़

सुबह रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की निर्धारित जनसभा सुंधा पर्वत तलहटी में रखी गई। यहां करीब साढ़े चार-पांच हजार लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। यहां सम्बोधित करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जिस प्रकार से दो मजबूत बैलों की जोड़ी से जुताई कर बंजर जमीन को चमन बनाया जा सकता है, इसी प्रकार रानीवाड़ा में विधायक नारायणसिंह देवल व सांसद देवजी पटेल के रूप में मजबूत जोड़ी मिली हुई है। डबल इंजन की सरकार हो तो बेहतर काम होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा में नारायणसिंह देवल उनके पास बैठते हैं, ईमानदार व्यक्ति है। यहां सभा होने के बाद भीनमाल होते हुए सांचौर निकले, लेकिन वणधर में रानीवाड़ा से भाजपा से दावेदारी जता रहे मन्जीराम चौधरी व उकसिंह परमार के नेतृत्व में भी एक सभा का आयोजन था, इस सभा में भी छह-सात हजार लोगों की भीड़ देखकर राठौड़ को सभा में पहुंचना पड़ा। राठौड़ ने यहां सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार की खामियां उजागर की और युवाओं को मजबूत रहने और कमल को मजबूत करने की अपील की। आपको बता दें कि नारायणसिंह देवल रानीवाड़ा से लगातार दो बार से विधायक है। 2013 में तो अच्छे मतों से विजयी हुए, लेकिन 2018 में उनकी जीत फीकी रही। अंतिम दौर में जाकर करीब साढ़े तीन हजार मतों से जीत पाए। ऐसे में उनके क्षेत्र में उनके समकक्ष इतनी बड़ी संख्या में जनसभा करना कहीं न कहीं भाजपा को चिंतन पर मजबूर कर रहा है। ऐसी परिस्थिति में भाजपा ने सम्भलते हुए कदम नहीं उठाए तो सीट छिटकने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

स्वागतों में उमड़े लोग, पूराराम की जनसभा में कुर्सियां रही खाली

भीनमाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से इस बार कई लोग उम्मीदवारी जता रहे है। यहां 1993 से लगातार छह बार पूराराम चौधरी को भाजपा टिकट देती रही है। इसमें पूराराम चार बार विधायक बने है, तीन बार से लगातार विधायक है। इस बार पूराराम का जमकर विरोध हो रहा है। साथ ही कई नए मजबूत दावेदार भी तैयार हो गए हैं। माघ चौक में पूराराम चौधरी की जनसभा थी, लेकिन इससे पहले रानीवाड़ा रोड पर सांवलाराम देवासी, पुखराज बगोटी, नरिंगाराम पटेल, टीकमसिंह राणावत के नेतृत्व में अलग अलग जगह बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ स्वागत किया गया। सभी दावेदारों ने अपनी ताकत झोकीं, लेकिन यह भीड़ माघ चौक स्थित जनसभा में खास नहीं पहुंची। जिस कारण जनसभा में कुर्सियां भी काफी खाली पड़ी दिखी। यहां सम्बोधन में मजबूरी में राठौड़ को भी कहना पड़ा कि टिकट लेकर कोई भी आए, आपको कमल का फूल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट करना है।

Advertisement
विज्ञापन
जिलों के संशोधन पर भी दिया जोर

हाल ही में कांग्रेस सरकार की ओर से प्रदेश में 19 नए जिले बनाए हैं। जालोर से अलग सांचौर को भी नया जिला बनाया है। जिस कारण उसमें जुड़े रानीवाड़ा के गांव व बागोड़ा उपखण्ड के लोग भीनमाल को जिला बनाने या पुनः जालोर में जोड़ने की मांग कर रहे हैं। इसे भुनाने के लिए राठौड़ ने भी इन जनसभाओं में कहा कि भाजपा सरकार बनी तो इन जिलों की सीमाओं का पुनर्मूल्यांकन कर संशोधन किया जाएगा। राठौड़ ने कहा कि वोट की फसल काटने की मंशा के चलते कांग्रेस सरकार ने बिना आपत्तियां लिए फटाफट जिले घोषित कर दिए, भाजपा सरकार बनने पर जनप्रतिनिधियों की कमेटी बनाकर इस पर मंथन कर जरूरी संशोधन भी किया जा सकेगा।

Advertisement

Related posts

रोटरी क्लब के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान एवं विचार गोष्ठी आयोजित, 21 शिक्षकों का किया सम्मान

ddtnews

जालोर जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता

ddtnews

तखतगढ़ में जैन संतों पर हुए हमले की जांच की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

ddtnews

महंगाई के विरुद्ध जालोर मुख्यालय पर 5 को कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

ddtnews

जालोर जिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में बालावत समेत 15 जने बने उपाध्यक्ष, कुम्पावत जिला प्रवक्ता व जोशी संगठन महासचिव बने

ddtnews

देवजी पटेल बोले- मैंने एमएलए की टिकट नहीं मांगी…फिर भी सांचौर की भलाई के लिए नाराज जीवाराम-दानाराम के पैर पकड़ने को तैयार हूं

ddtnews

Leave a Comment