DDT News
जालोरराजनीति

सरकार मसालों में घोड़े की लीद मिलाकर बेच रही है, फौजदारी मुकदमा होना चाहिए – मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत

जालोर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवर्तन संकल्प यात्रा के तहत जालौर के बिशनगढ़ में शुक्रवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से अन्नपूर्णा योजना के तहत वितरित किया जा रहा मसाला बेहद घटिया किस्म का है, उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे पैकेट में मिर्च में मिट्टी और धनिया में घोड़े की लीद पाई गई है।

उन्होंने दावा किया कि जैसलमेर में हजारों किट सरकार ने वितरित किए। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ था, उसके बाद उन्होंने व उनके कार्यकर्ताओं ने सरकार की लेबोरेट्री में जांच करवाई तो यह मिलावट सामने आई। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेहत के साथ इस प्रकार का खिलवाड़ करने के कारण सरकार के विरुद्ध फौजदारी मुकदमा दर्ज होना चाहिए। 

Advertisement

उन्होंने कहा कि 270 रुपए के किट को 370 रुपए वसूलकर बड़ा घोटाला भी कर रही है। शेखावत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा की मसाले के पैकेट उठाकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर उनकी होली जलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का पाप गहलोत सरकार कर रही है, उसे उखाड़ फेंकने की जरूरत है। इस प्रकार का नकली सामान देकर वोट ख़रीदने की कांग्रेस की इस नीति का मुंह तोड़ जवाब देना होगा। इससे पहले सम्बोधन में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश में बाजरे का भरपूर उत्पादन हो रहा है। केंद्र सरकार इसकी एमएसपी तय कर रही है, दूसरे राज्यों में बाजरा करीब ढाई हजार रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा है, हमने भी राज्य की कांग्रेस सरकार से प्रस्ताव मांगा था, लेकिन गहलोत सरकार ने भेजा नहीं। इसलिए राजस्थान में बाजरे की कीमत कम मिल रही है। गहलोत सरकार किसानो के साथ धोखा कर रही है। राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि हम किसानों का पूरा कर्ज माफ करेंगे, इस प्रकार की घोषणा करने वाले राहुल गांधी को आज याद दिलाना चाहता हूं कि उनकी सरकार को बने 17 सौ से अधिक दिन हो चुके हैं और आज राजस्थान में 20 हजार के लगभग किसानों की जमीन कर्ज के कारण नीलाम हो चुकी है और सवा लाख से भी अधिक किसानों की जमीन आज नीलामी के कगार पर खड़ी है।

जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा ने कहा आज प्रदेश 11 लाख मुकदमों के साथ क्राइम रेट के मामले में प्रदेश में सबसे अव्वल है। 78% लोगों को राजस्थान में काम करवाने के बदले सरकारी कार्यालयों में रिश्वत देनी पड़ती है। प्रदेश महामंत्री जगबीर छाबा ने कहा की पूरे विश्वास के साथ कहा कि 2023 में भाजपा की सरकार बनना तय है।

Advertisement

जिस प्रकार का स्वागत रामदेवरा से लेकर जालोर तक परिवर्तन संकल्प यात्रा का हुआ है उससे साफ पता चलता है कि अब जनता कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प बना चुकी हैं। उन्होंने कहा की 2023 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी और 2024 में नरेंद्र मोदी जी पुनः देश के प्रधानमंत्री पद पर सुशोभित होंगे।

सांसद देवजी भाई पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सपनों के सौदागर हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान की जनता को सपने दिखाते हैं पर उन्हें पूरे नहीं करते हैं । एक दिन में ही 14 करोड़ के विज्ञापन देकर जनता की खून पसीने की कमाई को व्यर्थ खर्च करने का काम करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत झूठ बोलने में माहिर हैं।

Advertisement

जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 20 लाख पशुपालकों को बीमा करने का आश्वासन दिया, लंम्पी में मृत सभी गायों के मालिकों को मुआवजा देने की घोषणा की पर मात्र 42000 पशुपालकों को राशि देकर अतिश्री कर ली। 2019-20 के बजट घोषणा पत्र में नंदी शाला के निर्माण की घोषणा कर राजस्थान में केवल 17 नंदी शालाओं का निर्माण कर जनता के साथ धोखा किया।

विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि निशुल्क अन्नपूर्णा किट योजना के अब तक 22 सैंपल फेल हो चुके हैं‌। 73 लाख उज्जवला कनेक्शन की बहनों से वादा करने के बाद भी गहलोत झूठ बोलने का काम कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये प्रति सिलेंडर की छूट प्रदान की है परंतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 100 रुपये की छूट देकर ऐसा ढोल पीट रहे हैं कि मानो सब कुछ फ्री उन्होंने ही दिया है।

Advertisement
विज्ञापन

इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, प्रदेश महामंत्री जगबीर छाबा, प्रदेश मंत्री डॉ महेंद्र कुमावत ज्योति जाणी सांसद देवजी पटेल, ओटाराम देवासी, जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा , भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, रविंद्रसिंह बालावत, गिरल भाटिया जिला महामंत्री पुखराज राजपुरोहित, हरीश राणावत, प्रकाश छाजेड़ जिला प्रमुख राजेश राणा, दीपसिंह धनानी, सभापति गोविंद टांक, खेमराज देसाई, आवडदान चारण, नारायणसिंह राजपुरोहित, ढोमी देवी राजपुरोहित, बाबूलाल, मंगलसिह सिराणा, राव गणपतसिंह बागेडिया, सुरेश सोलंकी, महेंद्रसिंह भागली, नेनमल लखारा, उदयसिंह दादाल, तुलासराम चौधरी, गजेंद्र सिंह सिसोदिया, मंजू सोलंकी, पवनी मेगवाल, सुशीला सेन , अनुराधा कंवर, जबर सिंह तूरा , नाथूसिंह तीखी , महेंद्र सिंह झाब, महेंद्र मुणोत, मेघराज चौधरी भूरसिंह देवकी, प्रवीण माली, ओबाराम देवासी, मिश्रीमल मेघवाल, रमेश राणा, बिशनसिह सोलंकी, चंद्रकांत सुदेशा, भारताराम चौधरी, बाबूलाल मेघवाल, भवानीसिंह देता, उत्तम गर्ग, कल्याण सिंह पडियार, माधारम चौधरी, शंकर भादरु, दिनेश महावर, रतन सुथार, परमवीर सिंह भाटी, अमन मेहता, ललित महावर, ओटाराम सोलंकी सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Advertisement

Related posts

सम्बन्ध विच्छेद के सवा साल बाद ताला तोड़कर घर में घुसने का जालोर की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने किया प्रयास, परस्पर मामला दर्ज

ddtnews

भोमिया राजपूत समाज छात्रावास उद्घाटन और जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

ddtnews

गर्ग समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित

ddtnews

सीएमएचओ ने रामसीन सीएचसी का किया निरीक्षण, अनियमितता पाये जाने पर व्यवस्था में सुधार करने के दिए निर्देश

ddtnews

जवाई बांध के पानी पर जालोर का हिस्सा तय करने के लिए शिवसेना ने सांसद पटेल से सदन में निजी विधेयक पेश करने की मांग रखी

ddtnews

ग्राम सेवा सहकारी समितियों में संचालक मण्डल व पदाधिकारियों का चुनाव कार्यक्रम घोषित

ddtnews

Leave a Comment