DDT News
जालोरसामाजिक गतिविधि

नारणावास में आयोजित जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने सुनी जन समस्याएं , किया निस्तारण

जालोर. नया नारणावास स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में शुक्रवार को जालोर जिला कलक्टर निशांत जैन ने जन सुनवाई की। राजस्थान के मुख्य सचिव ने भी नारणावास जनसुनवाई में प्राप्त जनसमस्याओं के प्रकरणों की जानकारी ली। पंचायत क्षेत्र की जन समस्याओं की जन सुनवाई जिला कलक्टर निशांत जैन ,प्रशिक्षु दिव्यांश सिंह , पुलिस अधीक्षक मोनिका सैन , सहायक विकास अधिकारी दिनेश गहलोत ,नारणावास सरपंच जशोदा कंवर आदि की मौजूदगी में नारणावास पंचायत क्षेत्र के नारणावास , नया नारणावास व धवला के ग्रामीणों की जन सुनवाई की गई जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को बताया जिस पर जिला कलक्टर निशांत जैन ने एक एक ग्रामीण को बुलाकर समस्याओं को सुन कर मौके पर ही ज्यादा तरह का निस्तारण किया।

विज्ञापन

प्रशिक्षु दिव्यांश सिंह ने भी एक एक ग्रामीणों को पास बैठाकर बारीकी से समस्या सुन कर उनका निस्तारण करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को बुला कर उनके सामने ही ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए। जर्जर सड़को फसल खराबे का कृषि बीमा , विधुत , पेंशन , पेयजल आदि प्रकरण ग्रामीणों ने जनसुनवाई में प्रस्तुत किए।

Advertisement

इस अवसर पर विधुत अधिशाषी अभियंता शहजाद खान, सीएमएचओ डॉ रामा शंकर भारती , अधिशाषी अभियंता श्याम बिहारी बैरवा, समाज कल्याण अधिकारी सुभाष मणि, डीवाईएसपी रतना राम देवासी , तहसीलदार गेना राम , बीसीएमओ भजना राम विश्नोई ,नर्मदा परियोजना सहायक अभियंता बीएन शर्मा, महिला एवं बाल विकास सहायक निदेशक अशोक विश्नोई, विधुत सहायक अभियंता शैलेन्द्र यादव, पीईओ तारा राम सुंदेशा, ग्राम विकास अधिकारी लच्छा राम , रूप सिंह राठौड़ नारणावास , आरआई मनोहर सिंह राठौड़, उप सरपंच मनोहर सिंह , सहायक अभियंता राकेश सैनी , कृष्ण गोपाल , पीडब्लूडी कनिष्ठ अभियंता अनिल शर्मा, कनिष्ठ अभियंता फिरोज खान , दिग्विजय सिंह , दलपत सिंह , एएनएम प्रियंका चौधरी आदि मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

शिविर में 246 लोगों को मिला स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

ddtnews

गुरु पूर्णिमा को श्रद्धालुओं ने श्री जागनाथ महादेव के दर्शन कर मांगा खुशाल जीवन

ddtnews

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में सहकारी बैंकों को भी मिलेगा फायदा – पाराशर

ddtnews

मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता है जरूरी

ddtnews

जालोर में ग्राम पंचायत माण्डवला का वार्ड पंच 1 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 

ddtnews

Leave a Comment