जालोर. नया नारणावास स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में शुक्रवार को जालोर जिला कलक्टर निशांत जैन ने जन सुनवाई की। राजस्थान के मुख्य सचिव ने भी नारणावास जनसुनवाई में प्राप्त जनसमस्याओं के प्रकरणों की जानकारी ली। पंचायत क्षेत्र की जन समस्याओं की जन सुनवाई जिला कलक्टर निशांत जैन ,प्रशिक्षु दिव्यांश सिंह , पुलिस अधीक्षक मोनिका सैन , सहायक विकास अधिकारी दिनेश गहलोत ,नारणावास सरपंच जशोदा कंवर आदि की मौजूदगी में नारणावास पंचायत क्षेत्र के नारणावास , नया नारणावास व धवला के ग्रामीणों की जन सुनवाई की गई जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को बताया जिस पर जिला कलक्टर निशांत जैन ने एक एक ग्रामीण को बुलाकर समस्याओं को सुन कर मौके पर ही ज्यादा तरह का निस्तारण किया।
प्रशिक्षु दिव्यांश सिंह ने भी एक एक ग्रामीणों को पास बैठाकर बारीकी से समस्या सुन कर उनका निस्तारण करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को बुला कर उनके सामने ही ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए। जर्जर सड़को फसल खराबे का कृषि बीमा , विधुत , पेंशन , पेयजल आदि प्रकरण ग्रामीणों ने जनसुनवाई में प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विधुत अधिशाषी अभियंता शहजाद खान, सीएमएचओ डॉ रामा शंकर भारती , अधिशाषी अभियंता श्याम बिहारी बैरवा, समाज कल्याण अधिकारी सुभाष मणि, डीवाईएसपी रतना राम देवासी , तहसीलदार गेना राम , बीसीएमओ भजना राम विश्नोई ,नर्मदा परियोजना सहायक अभियंता बीएन शर्मा, महिला एवं बाल विकास सहायक निदेशक अशोक विश्नोई, विधुत सहायक अभियंता शैलेन्द्र यादव, पीईओ तारा राम सुंदेशा, ग्राम विकास अधिकारी लच्छा राम , रूप सिंह राठौड़ नारणावास , आरआई मनोहर सिंह राठौड़, उप सरपंच मनोहर सिंह , सहायक अभियंता राकेश सैनी , कृष्ण गोपाल , पीडब्लूडी कनिष्ठ अभियंता अनिल शर्मा, कनिष्ठ अभियंता फिरोज खान , दिग्विजय सिंह , दलपत सिंह , एएनएम प्रियंका चौधरी आदि मौजूद थे।