जालोर. रोटरी के देहदान प्रोजेक्ट के तहत बिशनगढ़ निवासी संत मानाराम शंभुराम जोशी ने मृत्यु उपरान्त अपनी देह को दान का संकल्प लेते हुए देहदान संबंधित स्वैच्छिक संकल्प एवं शपथ पत्र रोटरी क्लब के पदाधिकारियों को सुपुर्द किया गया। इस दौरान उनके पुत्र खेतपाल और भेरूपाल जोशी समेत उनके परिवारजन की सहमति और मौजूदगी रही ।कार्यक्रम के दौरान रोटरी जालोर के अध्यक्ष डॉ.पवन ओझा ने बताया कि मृत्यु के पश्चात् शरीर को मेडिकल कॉलेज को सौंपना ही देहदान है। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को सीखने के लिए एक मृत शरीर (कैडेवर) की आवश्यकता होती है। बिना कैडेवर के मेडिकल की पढ़ाई पूरी नहीं हो सकती। 4 छात्रों के अध्ययन की आवश्यकता एक कैडेवर पूरी कर सकता है, लेकिन इनके अभाव में मेडिकल कॉलेजों में 30-35 छात्रा एक ही कैडेवर पर अध्ययन करने को मजबूर हैं।इसका सीधा प्रतिकूल प्रभाव उन छात्रों की योग्यता पर पड़ता है।इसके अतिरिक्त सर्जन, अनुसंधान व नई तकनीक के विकास के लिए भी कैडेवर पर निरंतर प्रयोग करते रहते हैं। इस तरह देहदान न केवल मेडिकल छात्रों की पढ़ाई के लिए वरन् नई तकनीक की खोज के लिए भी आवश्यक हो जाता है।आप देहदान का संकल्प करके मानव कल्याण के लिए अपना जीवन सार्थक कर सकते हैं।
इस दौरान देहदान प्रोजेक्ट चेयरमैन महेंद्र मुणोत ने कार्यक्रम में मौजूद आम लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि कोई व्यक्ति अगर देहदान का संकल्प लेता है तो आध्यात्मिक दृष्टि से वह कई वर्षों की कठिन तपस्या का फल प्राप्त कर लेता है।जिले में देहदान की अग्रणी संस्था रोटरी क्लब जालोर को अभी तक 14 से अधिक व्यक्तियों के देहदान संकल्प पत्र प्राप्त हो चुके हैं एवं क्लब की मदद से 5 से अधिक लोग देहदान कर चुके हैं ,जिनके शरीर को मेडिकल कॉलेज एवं एम्स जोधपुर भिजवाया गया हैं।देहदानी संत मानाराम शंभुराम जोशी ने बताया कि उनका पूरा जीवन शिक्षक के रूप में सदैव शिक्षा को समर्पित रहा और मरने के बाद उनका शरीर भी शिक्षा कामाध्यम बन जायें तो उनका यह जीवन वास्तविक रूप में सार्थक हो जाएगा। रोटरी क्लब जालोर द्वारा इस मौके पर सहायक प्रांतपाल तरुण सिद्धावत और क्लब सदस्यों ने मृत्यु के बाद देहदान का संकल्प करके योग्य चिकित्सकों के निर्माण में सहयोगी और अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने संत मानाराम जोशी का माल्यार्पण कर सम्मान पत्र प्रदान कर उनका अभिनंदन किया ।रोटरी क्लब जालोर की तरफ़ से सचिव संजय कुमार और सदस्यों द्वारा उनके परिजनों का और प्रेरक असलम खान,नूर मोहम्मद और आमजन का आभार व्यक्त किया गया।इस दौरान क्लब सदस्य उदाराम सुथार,सचिव संजय कुमार,नूर मोहम्मद,गोविंद कुमार सहित काफ़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।