देवेन्द्रराज सुथार / बागरा. बागरा की बालिकाओं ने जालोर में जिला स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में राजस्थानी गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी।
राजस्थानी कल्चर पर प्रस्तुति देने पर जिला कलक्टर निशांत जैन ने भी इन बालिकाओं की उद्बोधन में प्रशंसा की। हेमा वैष्णव, खुश्बू कुमारी, सीमा सुथार, मनीषा कंवर, खुशबू सुथार, शिमला कंवर आदि ने जल जमुना रो पाणी, मेरा नौ दांडी का बीजना, होलिया में उड़े री गुलाल, रामा पीर जी आदि राजस्थानी गानों पर शानदार प्रस्तुति दी। बागरा स्कूल की शिक्षिका दयावती चारण ने इन बालिकाओं को तैयारी करवाई थी।
Advertisement