- मतदाता सूचियों के संशोधित द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में की चर्चा
- मतदान केन्द्रों का अवलोकन कर ली व्यवस्थाओं की जानकारी
जालोर. संभागीय आयुक्त एवं रोल ऑब्जर्वर वंदना सिंघवी ने बुधवार को जिले के जालोर व आहोर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूचियों के संशोधित द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक एवं मतदान केन्द्रां का अवलोकन किया।
रोल ऑब्जर्वर एवं संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बुधवार को दोपहर सर्किट हाउस जालोर में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 1 अक्टूबर, 2023 तक 18 वर्ष आयु पूर्ण कर रहे नवमतदाताओं सहित दिव्यांग व नवविवाहित महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित सभी सम्मिलित प्रयास करें।
उन्होंने त्रुटिरहित एवं सुदृढ़ मतदाता सूचियों के निर्माण में सभी की भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि ईआरओ स्थानीय कॉलेज प्रशासन के सहयोग से 19 सितम्बर तक चल रहे मतदाता सूचियों के संशोधित द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नवमतदाताओं का नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें।
संभागीय आयुक्त ने मतदान को लोकतंत्र का पर्व सबसे बड़ा त्योहार बताते हुए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही मतदान के लिए स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार करने की बात कही। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने विभिन्न राजनैतिक दलों के सदस्यों से सुझाव प्राप्त करते हुए मतदाता सूचियों के सुदृढ़ीकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन, प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी जालोर प्रमोद सीरवी, तहसीलदार गेनाराम भुंगरिया, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अनिल पंडत, महेन्द्र सोनगरा व ईश्वरसिंह बालावत, भारतीय जनता पार्टी के सुरेश सोलंकी, मुकेश राजपुरोहित, दिनेश बारोट, आम आदमी पार्टी के अजाराम देवासी, फारूक खान व मसरू देवासी, बसपा के प्रवीण कुमार सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।
रोल ऑब्जर्वर ने मतदान केन्द्रों का किया अवलोकन
रोल ऑब्जर्वर व संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बुधवार को आहोर विधासभा क्षेत्र के राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली तथा सांकरणा ग्राम में स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 101 व 102 एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बूथ संख्या 103 व 104 का अवलोकन किया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों से मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, रैंप सहित संचार व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ से त्रुटिरहित मतदाता सूची सहित जोड़े गये नवीन मतदाताओं के बारे में जानकारी ली तथा घर-घर सर्वे रजिस्टर भी देखा। उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारी को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान आहोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदी व जालोर तहसीलदार गेनाराम भुंगरिया सहित बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहे।