DDT News
जालोरराजनीति

परिवर्तन यात्रा को लेकर जालोर भाजपा की बैठक, बिशनगढ़ से यात्रा का होगा जिले में प्रवेश

जालोर. भारतीय जनता पार्टी जिला जालोर की आगामी 8 सितंबर को जालोर आने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा के पूर्व तैयारी को लेकर भाजपा कार्यालय जालोर में बुधवार को जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा, जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान की निकम्मी भ्रष्ट सरकार से आम जनता त्रस्त हो चुकी है राज्य में भय अराजकता का माहौल है जनता स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही है आने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेगी। परिवर्तन यात्रा राजस्थान सरकार में हुए लूट डकैती पेपरलिक, भ्रष्टाचार को आम जनता के सामने लाएंगे ।

जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है । भाजपा आम कार्यकर्ता की पार्टी है , परिवर्तन संकल्प यात्रा में सभी को हिस्सा लेकर अधिक से अधिक लोगों को यात्रा में जोड़ना है। परिवर्तन संकल्प यात्रा के तहत जिले के समस्त विधानसभा में जगह जगह स्वागत, रेलिया, रोड शो आयोजित होंगे।

Advertisement

रविंद्रसिंह बालावत ने कहा कि राजस्थान में परिवर्तन संकल्प यात्रा राजस्थान के प्रत्येक विधानसभा में पहुंचेगी और कांग्रेस के भ्रष्ट कुशासन को उखाड़ देखने का आव्हान करेगी । परिवर्तन संकल्प यात्रा के लिए जिला कमेटियों का गठन किया गया है, जो अलग अलग टीम बनाकर परिवर्तन यात्रा को सफल बनाएंगे । जिला मिडिया संयोजक भावेश सोनी ने बताया कि 8 सितंबर को दोपहर 2 बजे यात्रा जालोर जिले में प्रवेश करेगी और दिनांक 10 सितंबर को दोपहर तक जालोर जिले के प्रत्येक विधानसभा में पहुंचे।

विज्ञापन

जिला बैठक में खेमराज देसाई, विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, वन्नेसिंह गोहिल, जिला संयोजक प्रकाश छाजेड़, भूपेंद्र देवासी, पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, मिश्रीमल मेघवाल, ओबाराम देवासी, जीवनसिंह , खिमाराम गणपतसिंह राव, दीपसिंह धनानी, महामंत्री पुखराज राजपुरोहित, खिमराज , चंदनसिंह धनाराम राजपुरोहित, गजेंद्रसिंह सिसोदिया, भूरसिंह देवकी, महेंद्र चौधरी प्रवीण माली, शीला विश्नोई, उत्तमचंद गर्ग रमेश सोनी, परमवीरसिंह भाटी, सुरेश राजपुरोहित, संजय बोराणा, इंदरसिंह राणावत, मदनसिंह, छगनदास, भवानीसिंह, डिंपल सिंह दिलीप भट्ट, सुरेश सोलंकी, महेंद्रसिंह राणावत, सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

जालोर में तेजा दशमी पर जाट प्रतिभाओं का किया सम्मान, सम्मेलन में समाज विकास पर हुई चर्चा

ddtnews

वर्तमान में जनजाति समुदाय के लोग मेहनत व काबिलियत के दम पर देश का नाम कर रहे रोशन -मुख्य सचेतक

ddtnews

दीगांव में सम्मान समारोह आयोजित कर पूर्व प्रधानाध्यापक नरिंगा राम का किया अभिनंदन

ddtnews

आहोर ब्लॉक काँग्रेस की बैठक में मिशन 2023 सफल बनाने का किया आव्हान

ddtnews

आहोर कांग्रेस विधानसभा के आहोर व गोदन मंडल में 21 ग्राम अध्यक्ष नियुक्त

ddtnews

स्पीडफोर्स एक करोड़ डॉलर में हुई “रेडिअसिस्ट” की

ddtnews

Leave a Comment