DDT News
जालोरशिक्षा

शिक्षकों को सम्मान समाज में सर्वोपरि- जिला कलक्टर

  • जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया

जालोर . महान शिक्षाविद् भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन रा.उ.मा.वि. प्रताप चौक विद्यालय में किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर निशांत जैन व विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने की।

जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर जालोर ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए अपने उद्बोधन मे कहा की शिक्षकों का सम्मान समाज में सर्वोपरि है तथा शिक्षक द्वारा हर कार्य बखूबी से निभाया जाता है, शिक्षकों का सम्मान समाज में सबसे ऊपर है। प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में शिक्षक का महत्वपूर्ण स्थान है तथा एक शिक्षक ही बालक को विकास की दिशा की ओर अग्रसर कर सकता है। उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरण सुनाते हुए बच्चों को प्रेरित किया।

Advertisement

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चौधरी ने कहा कि हर वर्ष की तरह 5 सितम्बर को विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का ब्लॉक, जिला, राज्य स्तर पर सम्मान किया जा रहा है। इस वर्ष राज्य स्तर पर जिले के कक्षा वर्ग 1-5 में राउमावि थूर के अध्यापक जसाराम विरास व कक्षा वर्ग 9-12 में राउमावि तवाव के वरिष्ठ अध्यापक प्रतापदास संत किया गया।

विज्ञापन

जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर निशांत जैन, दिव्यांश सिंह, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चौधरी द्वारा कक्षा वर्ग 1-5 में राप्रावि इन्द्रा कॉलोनी सोमता के अध्यापक रणजीत कुमार, कक्षा वर्ग 6-8 में राउमावि नरता के अध्यापक सुल्तान खान, कक्षा वर्ग 9-12 में राउमावि लेटा के व्याख्याता अनिल कुमार को साफा, शॉल, प्रशस्ति पत्र व ग्याहर हजार रूपये का चैक देकर सम्मानित किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि. श्रीराम गोदारा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जालोर आनन्द सिंह राठौड़, एडीईओं मोहनलाल परिहार, सेवानिवृत सीडीईओं चुन्नीलाल परिहार, सेवानिवृत एडीईओ प्रभुदान राव, विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्ञानी राठौड़, एपीसी ईश्वर सिंह, पीओ हिंगलाज दान, रमेश कुमार, देवेश दुआ, मदन गहलोत, खुशाल सोलंकी, किरण चौधरी सहित शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related posts

जालोर : राजकीय गांधी स्कूल के मुस्तफा ने 95.5% फीसदी अंक प्राप्त किए

ddtnews

मजबूत संगठन के लिए सशक्त मंडल होना आवश्यक-राणावत

ddtnews

गोवंश में फैली लंपी स्किन माहमारी से बचाव को लेकर भाजपा द्वारा औषधी वितरण अभियान का शुभारंभ

ddtnews

भाद्राजून में न्यायालय के आदेश पर हटाया अतिक्रमण, किसानों का आरोप- उनकी सुनवाई तक नहीं की

ddtnews

राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामे के योग्य 5 हजार प्रकरण चिन्हित

ddtnews

कांग्रेस जातिवाद का जो जहर घोल रही है उसका जवाब जनता वोट की चोट से देगी- लुम्बाराम चौधरी

ddtnews

Leave a Comment