जालोर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी जालोर द्वारा मंगलवार दोपहर 2.00 बजे कांग्रेस जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल की अध्यक्षता में सर्किट हाउस जालोर में प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल ने कहा भाजपा के डीएनए में लूट कूट कूट कर भरी हुई हैं और उनकी रिवर्स रॉबिनहुड हरकते अमीरों को और अमीर तथा गरीबो को और गरीब बना रही हैं। यह बहुत आश्चर्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एलपीजी सिलेंडर सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में अत्यधिक वृद्धि कर देश के हर नागरिक को मंहगाई के बोझ के तले दबा दिया है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2014 से लगातार बढ़ रही हैं और विगत 7 वर्षों में दोगुनी हो गयी है। सन 2020 से भाजपा की केंद्र सरकार ने सब्सिडी देना भी बंद कर दिया है। पिछले दो दशक में एलपीजी सिलेंडर की मूल्य वर्द्धि के रुझान पर बारीकी से नजर डालने से हर मतदाता की आँखे खुल जायेगी और कोई भी स्पष्ट रूप से समझ सकता है की कीमतें केवल भाजपा शासन के दौरान ही बेतहाशा बढ़ाई गई हैं। पिछले 9 साल में मोदी सरकार ने रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ाकर 31.37 करोड़ लोगों को लूटा है। उन्होंने जनता की जेब पर 833640.76 करोड़ रुपये से ज्यादा की लूट की है। हमारी उज्ज्वला बहिनों से ही सिर्फ 2017 से अब तक मोदी सरकार ने 68702.76 करोड़ रुपये लूट लिए है।केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 2014 से देश मे बेतहाशा मंहगाई बढ़ाई गई है। अब मोदी सरकार एलपीजी सिलेंडर की कीमत में मात्र 200 रुपये की कटौती कर मतदाताओं को लुभाने का कुप्रयास कर रही है,जो 5 चुनाव वाले राज्यो और उसके बाद के लोकसभा चुनावों में बढ़त हासिल करने के लिये राजनीतिक स्टंट है।
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए जिला प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह कुम्पावत ने कहा कि सन 2014 में मंहगाई को कम करने के वायदे पर बनी भाजपा की मोदी सरकार अपने वायदे पर खरी नही उतरी है। केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल,डीजल एवम रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर आमजन के साथ विश्वासघात किया है। सन 2014 से पहले रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलता था वही सिलेंडर भाजपा शासनकाल में 1200 रुपये तक पहुँच गया है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जब जनता को मंहगाई राहत शिविर से राहत पहुचने का कार्य किया रसोई गैस 500 रुपये में जनता को मिलने लगी तथा आगामी पांच राज्यो के चुनाव,लोकसभा चुनावों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 200 प्रति सिलेंडर दाम कम किये है। आनन फानन में किये गए केंद्र की मोदी सरकार के फैसले को अब जनता समझ चुकी है कि यह सिर्फ भाजपा का चुनावी स्टन्ट है। केंद्र की मोदी सरकार ने देश मे मंहगाई,बेरोजगारी को बढ़ाकर देश के आमजन के साथ धोखा किया है। इस अवसर पर संग़ठन महासचिव वीरेंद्र जोशी,नेता प्रतिपक्ष बसंत सुथार,पार्षद लक्ष्मण सिंह सांखला मौजूद थे।