- जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राशि दिलाने की मांग
जालोर. जिले के नजदीक पहाड़पुरा गांव निवासी टापराराम मेघवाल के पुत्र की जवाई नदी में गिरने से मौत हो गई थी, लेकिन मृतक के परिवार को चिरंजीवी योजना का फायदा नहीं मिला है। जिसके बाद पिता टापराराम मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत सहायता राशि के लिए पिछले तीन महीने से भटक रहा है, लेकिन अब तक उसे सहायता राशि नहीं मिल पाई है। विभाग ने अपूर्ण जानकारी व दस्तावेज का हवाला देकर दावा लौटा दिया है। साथ ही दस्तावेज पूर्ण कर पुनः प्रस्तुत करने की बात कही है। इधर टापराराम मेघवाल ने मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राशि दिलाने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि उसका पुत्र खेताराम 22 वर्ष की पहाड़पुरा के पास से गुजरने वाली जवाई नदी में पैर फिसलने से खड्डे में गिर गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई।जिसकी सूचना उसके भाई ने बिशनगढ़ थाने में दी। टापराराम ने बताया कि मेरे पुत्र की मौत से अब घर में कमाने वाला भी कोई नहीं है तथा मुझ प्रार्थी पर आर्थिक संकट पैदा हो गया है। ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए 29 जून 2023 को ऑनलाइन आवेदन किया था। करीब तीन माह समय गुज़र जाने के बाद भी मुझे दर दर की ठोकरे खानी पड़ रही है। मोबाइल में मैसेज आता है कि दस्तावेज पूर्ण कर पुनः प्रस्तुत करें। जिसको उसने पूरा कर ऑनलाइन पुनः प्रस्तुत किया इसके बावजूद मैसेज आ रहे हैं। ऐसे में में मानसिक व शारिरिक एवं आर्थिक रूप से परेशान हो चुका हूं।ऐसे में अब प्रशासन उसे राशि दिलाये।