DDT News
जालोर

मोहन पाराशर दी राजस्थान अरबन को-ऑपरेटिव बैंक्स फैडरेशन लि. के अध्यक्ष निर्वाचित

जालोर. जालोर नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष मोहन पाराशर, राजस्थान की कुल 35 अरबन / नागरिक सहकारी बैकों के फैडरेशन के अध्यक्ष र्निविरोध निर्वाचित हुये हैं। फेडरेशन सदस्य बैंकों के माध्यम से राजस्थान के कुल साढ़े चार लाख सदस्य इससे जुड़े हुए हैं। शहरी क्षेत्रों के नौकरीपेशा वर्ग, क्षेत्र के लघु व्यवस्यायियों को इन बैंकों की 230 शाखाओं द्वारा ऋण सुविधा दी जाती है। देशभर में इन बैंकों की संख्या लगभग 1500 है।

जालोर नागरिक बैंक के सीईओ परमानन्द भट्ट ने बताया कि इस चुनाव में कुल 15 उम्मीदवारों में से 12 बैंकों के अध्यक्षों को संचालक निर्वाचित किया गया। उनमें जालौर नागरिक सहकारी बैंक के मोहन पाराशर, इंटीग्रल अरबन बैंक के सतीश सरीन, राजलक्ष्मी महिला अरबन बैंक की नंदिता राज, बालोतरा अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के अशोक कुमार कोटा नागरिक सहकारी बैंक के राजेश कृष्ण बिरला, आदर्श को-आप बैंक के विजय कुमार त्रिवेदी, भीलवाड़ा बैंक के विवेकानंद पांडे, धौलपुर बैंक के वीर दिग्वेंद्र राणा, राजसमंद अरबन बैंक के शेखर कुमार, बूंदी अरबन बैंक के सत्येश शर्मा, उदयपुर अरबन बैंक के तौसीफ हुसैन तथा बारां नागरिक सहकारी बैंक के हरगोविंद जैन शामिल हैं। सभी संचालकों द्वारा एक मत से मोहन पाराशर का फैडरेशन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचन किया गया।

Advertisement
विज्ञापन

पाराशर के अध्यक्ष बनने पर उपाध्यक्ष ललित कुमार दवे, संचालक दिनेश परमार, गणेशराम मीणा, गिरीश बंसल, कनिष चौधरी, कान्तिलाल भण्डारी, मोहनलाल परमार (सांचोर), मोहनलाल परमार (जालोर), नम्रता जैथलिया, श्यामलाल बोहरा, उषा कुमावत, सहवृत संचालक हेमताराम प्रजापत, निखिल कुमार दवे, बीओएम सदस्य हरीश कुमार माहेश्वरी, सुनील कुमार मेहता, मोहम्मद इन्साफ बैग तथा जालोर, साचौर, बाड़मेर, पाली, सिरोही, के बैंक सदस्यों, ग्राहकों एवं अंशधारियों, बैंक के समस्त कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकानाएं दीं हैं। पाराशर द्वारा फैडरेशन कार्यालय में अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कर संचालक मंडल की मीटिंग में महत्वपूर्ण निर्णय लिये एवं आवश्यक निर्देश जारी किये। बैठक में फैडरेशन की वार्षिक साधारण सभा 28 सितंबर, 2023 गुरुवार को जय क्लब, जयपुर में आयोजित करने की घोषणा करते हुए एजेण्डा विषयों को अंतिम रूप दिया गया।

Advertisement

Related posts

ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों में खिलाड़ियों को खेलने का एक ओर अवसर

ddtnews

राजस्थान के इन जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

ddtnews

पीटीईटी परीक्षा का शांति पूर्वक आयोजन

ddtnews

शुद्ध मिठाई के लिए अब तैयार है मारवाड़ मिठाईवाला, जालोर में सिनेमा हॉल के धरातल पर शुरू हुआ नया स्वीट होम

ddtnews

नेत्रहीन दिव्यांग अध्यापक मंसाराम को मिला शिक्षामंत्री का साथ, लगाया मनचाही जगह

ddtnews

सेंट राजेश्वर स्कूल में अब कथक नृत्य का दस दिवसीय प्रशिक्षण

ddtnews

Leave a Comment