जालोर. जिला कांग्रेस कमेटी जालोर के अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल के निर्देशानुसार आहोर विधानसभा क्षेत्र के हरजी मण्डल की कार्यकारिणी गठित की गई है। संगठन महासचिव वीरेंद्र जोशी ने बताया कि पीरसिंह मालपुरा अध्यक्ष के साथ बंशीलाल लुकड़ को संगठन महामंत्री बनाया गया है।
इसी प्रकार गेनाराम मेघवाल, अमराराम मीणा, प्रकाश कुमार सेदरीया, पूरणसिंह सेदरीया, नेनाराम सुथार को उपाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि अमृतसिंह रावणा राजपूत को कोषाध्यक्ष व हजाराम मीणा, राणसिंह राजपुरोहित, चन्दनसिंह अलावा, प्रताप मेवाड़ा व प्रकाश मेघवाल को महासचिव बनाया गया है। अर्जुन मेघवाल, रमेश वाल्मिकी, नारायणलाल हीरागर, लक्ष्मणराम मेघवाल, कासम खां, राणाराम देवासी व रणछोडाराम हीरागर को सचिव बनाया गया है। सदस्य के रूप में रणछोडाराम गर्ग, कांतिलाल हरीजन, तेजपाल हरियाली, रूपाराम मीणा, गोविंद मीणा, अचलाराम देवासी, रतिलाल मीणा, प्रेमाराम मेघवाल, करणाराम हीरागर व महेंद्रसिंह बालोत को सदस्य बनाया गया है। वहीं रमेश बेदाना को प्रवक्ता व नरेशपाल मीणा को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है। जोशी ने बताया कि विधायक / प्रत्याशी, मण्डल से एआईसीसी व प्रदेश कांग्रेस सदस्य मण्डल से जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण, नगरपालिका अध्यक्ष / प्रत्याशी. पंचायत समिति प्रधान / प्रत्याशी, सभी अग्रिम संगठन एवं विभागों / प्रकोष्ठों के मण्डल अध्यक्ष स्थाई आमंत्रित सदस्य होंगे।