जालोर. जिला कारागार में बुधवार को ब्रह्माकुमारीज जालोर की ओर से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। कारागार में उपस्थित सभी 48 बंदियों को रक्षा सूत्र बांधे गए। मस्तक पर आत्मा स्मृति की याद स्वरूप चंदन का टीका लगाकर, स्वयं की विकार बुराइयों से रक्षा करने के दृढ़ संकल्प के साथ दाएं हाथ पर राइट कर्म के प्रतीक स्वरूप राखी बांधी गई, मुख से हमेशा मधुर बोल बोलने की याद स्वरूप से ईश्वरीय प्रसाद खिलाया गया।
इस कार्यक्रम में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बाल ब्रह्मचारिणी रंजू दीदी द्वारा बंदियों को राखी का आध्यात्मिक रहस्य बताया तथा उन्हें अपने जीवन को परमात्मा की याद द्वारा परिवर्तन कर सन्मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
ब्रह्माकुमार भंवरलाल परिहार द्वारा भी बंधियों को अपने द्वारा किए गए पाप कर्मों को परमात्मा के आगे समर्पण कर सच्चे मन से प्रायश्चित कर अब से श्रेष्ठ कर्म कर अपना जीवन परिवर्तन कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की मंगल कामना की। इस कार्यक्रम में जिला कारागार अधीक्षक जोराराम डांगा, सहायक जेल अधीक्षक कानाराम, ब्रह्माकुमारी ज्योति बेन, बीके कांतिभाई, बीके उगम बाई ,बीके मिथलेश बेन एवं जिला कारागार के सदस्य गण उपस्थित थे।