DDT News
जालोरराजनीति

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत जालोर जिले में अब तक 12755 पात्र लाभार्थियों को मिला स्मार्ट फोन

जालोर । इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत प्रथम चरण में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया स्मार्ट फोन मय कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने के लिए जालोर जिले में 10 स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अब तक 12755 पात्र लाभार्थियों को स्मार्ट फोन मय इंटनरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई गई है।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के प्रथम चरण में पात्र लाभार्थियों को स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है जिसके तहत जालोर शहर में 2916, आहोर ब्लॉक में 1707, भीनमाल ब्लॉक में 2598, जालोर ब्लॉक में 1499, जसवंतपुरा ब्लॉक में 1330 व सायला ब्लॉक में 2705 चिरंजीवी परिवारों के पात्र लाभार्थियों को स्मार्ट फोन मय इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई जा चुकी है।

Advertisement
विज्ञापन
योजना के तहत जिले में 10 स्थानों पर किया जा रहा शिविर का आयोजन

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत जालोर जिले में कुल 10 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला मुख्यालय पर नगर परिषद जालोर, श्री राजेन्द्र सूरि कुन्दन जैन राजकीय कन्या महाविद्यालय जालोर व पंचायत समिति जालोर म,ें आहोर ब्लॉक में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भाद्राजून व पंचायत समिति आहोर, जसवंतपुरा ब्लॉक में पंचायत समिति जसवंतपुरा, सायला ब्लॉक में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र जीवाणा व पंचायत समिति सायला तथा भीनमाल ब्लॉक में रा.उ.प्रा.वि.कचहरी रोड़ भीनमाल के सरस्वती हॉल व पंचायत समिति भीनमाल में शिविर का संचालन किया जा रहा है। योजना के स्मार्ट फोन उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित लाभार्थियों को पीले चावल व कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र देने के साथ ही एसएमएस द्वारा उनके मोबाईल पर शिविर स्थान व तिथि की सूचना दी जा रही है।

Advertisement

Related posts

कलक्टर ने रेवत में जनसुनवाई कर ग्रामीणों की समस्या का मौके पर किया निस्तारण

ddtnews

सांसद चौधरी ने चिकित्सकों की लगाई अनुपस्थिति, केशवना पीएचसी का किया औचक निरीक्षण तो खुली पोल

ddtnews

जिलेभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुखराज पाराशर का मनाया जन्मदिन

ddtnews

महिला के फ्रॉड कॉल के झांसे में फंसे युवक ने खुद के साथ एक लाख की लूट बताई, पूछताछ की तो हुआ खुलासा

ddtnews

रोजाना 5 से 6 घंटे की बिजली कटौती से ग्रामीण नाराज

ddtnews

तासखाना बावड़ी में कूदा व्यक्ति, देर शाम तक गोताखोर कर रहे ढूंढने का प्रयास

ddtnews

Leave a Comment