जालोर. भीनमाल रक्तकोष फाउंडेशन के तत्वावधान में राकेश ढाका के जन्मदिन पर मरूधरा ब्लड बैक भीनमाल में रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया जिसमें 21 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तकोष फ़ाउंडेशन भीनमाल ब्लॉक अध्यक्ष भजनलाल माँजू ने बताया कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है जिसके माध्यम से किसी ज़रूरतमंद मरीज़ को नया जीवनदान दिया जाता है।
रक्तकोष फ़ाउंडेशन किसी व्यक्ति त्योहार, जन्मदिन आदि अवसर पर निरंतर रक्तदान शिविर आयोजित करवाता रहता है। इस रक्तदान शिविर में जोगाराम देवासी, सजय विश्नोई, सुनिल विश्नोई, बस्सीलाल, जगदीश विश्नोई, पूख राज, रुगनाथाराम, नरेश ढाका, श्रीराम मण्डा, महेंद्र जाणी, श्रवण ढाका, गणपत ढाका, भागीरथ जाणी, नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित सहित 21 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।
Advertisement