जालोर. मारवाड़ी युवा मंच जालोर द्वारा रविवार को विशाल साइक्लोथोन का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग डेढ़ हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सुबह 7 बजे कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जिसमें विधायक जोगेश्वर गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल ,मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़, ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू चौधरी उपस्थित रहे। अतिथियों ने कार्यक्रम के पश्चात 8.30 बजे झंडिया दिखाकर रैली को प्रारंभ किया। रैली पूरे शहर का चक्कर लगाकर पुनः स्टेडियम में पहुंची । शहर में मानों सड़कों पर साइकिलों का विशाल सैलाब आ गया था जो कि अभूतपूर्व था । मारवाड़ी युवा मंच ने अपने सहयोगियों व प्रायोजकों का भी सम्मान किया। जिसमें मुख्य विष्णु प्रकाश आर पुंगलियां लिमिटेड, ग्रेनाइट एसोसिएशन ,शारदा मोटर्स ,दिशा बैकरी,नीलकंठ ग्रेनिमार्मो,एस व्हाइट ग्रेनाइट, विनय व्यास,शांति इलेक्ट्रिक,भैरव टाइल्स,ट्रक यूनियन,अरिहंत टेंट हाउस गोल थे।
राजस्थान प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष श्रीकान्त भूतड़ा ने स्वागत भाषण दिया व कार्यक्रम का विवरण दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष भट्टड़ ने अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का विवरण दिया व संगठन के समाजसेवा के कार्यों का विवरण दिया। विधायक जोगेश्वर गर्ग ने मारवाड़ी युवा मंच के कार्यों की प्रशंसा की व इस विशाल आयोजन की बधाई भी दी।
ड्रा विजेताओं को दी 15 साइकिल भी दी
सचिव भरत गोयल के अनुसार साइक्लोथोन में भाग लेने वाले लोगो मे ड्रा. द्वारा विजेता 15 लोगो को साइकिल भी भेंट दी। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को,टी शर्ट, सर्टिफिकेट , मैडल दिया गया व अल्पाहार भी करवाया गया।
लगातार दूसरी बार आयोजन
कार्यक्रम समन्वयक मोहित बोहरा व कृष्णकांत के अनुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जालोर में यह लगातार दूसरे साल आयोजित किया गया जबकि राष्ट्रीय स्तर पर तीसरी बार आयोजित किया गया है । पूरे देश मे युवाओं में स्वास्थ्य के लिए साईकल की उपयोगिता समझाने व पर्यावरण संरक्षण के संदेश देने हेतु यह आयोजन किया जाता है।