- प्रेस वार्ता
जालोर. राजस्थान में चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से केंद्रीय विधायक प्रवास अभियान को लेकर जालोर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त गुजरात के कालवाड़ से विधायक मेघजी भाई चावड़ा ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने इस दौरान कहा कि जालोर विधानसभा क्षेत्र में पिछले सात दिन से हर जगह जा रहा हूँ कई लोगों से मिला हूँ, हर कार्यकर्ता, हर समाज व संगठन के प्रत्येक व्यक्ति से मिला।
पार्टी ने बैठक में हमें बूथ मजबूत करने के लिए भेजा है हमारा काम है कि बूथ मजबूत हो, हमारा बूथ सबसे मजबूत। उन्होंने कहा कि यहाँ के लोग बड़े मिलनसार, भावुक और स्नेह रखने वाले लोग हैं। यहाँ भाजपा के प्रति लोगों का रुझान है और में दावे के साथ कहता हूं कि जालोर विधानसभा की सीट भाजपा सबसे अधिक मतों से जीतेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को विश्व का नम्बर एक देश बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे।
बिजली गुल यहां की बड़ी समस्या
विधायक चावड़ा ने कहा कि में यहां सात दिन से प्रवास पर हूँ, यहां कई तरह की समस्या सामने आई, यहां में जहाँ ठहरा हुआ था वहाँ रोज बिजली कटती थी, युवाओं में पेपर लीक को लेकर भारी रोष है। उन्होंने कहा कि यहाँ से विधायक हमारे भाजपा के है, लेकिन सरकार कांग्रेस की होने से विकास में बाधा आई। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने चाहे शौचालय का निर्माण हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो सब में बहुत काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार ने हर घर में नल से जल पहुंचाने के लिए हर घर को जल लेकर योजना बनाई, लेकिन राजस्थान की सरकार ने इसमें काम नहीं किया और लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।
इस दौरान कृषि मंडी के पूर्व चेयरमैन दीप सिंह धनानी, जिला महामंत्री पुखराज राजपुरोहित, हरीश राणावत, संजय बोराणा, डिम्पल सिंह, दिलीप भट्ट मौजूद थे।