जालोर. भीनमाल के अचल सोनी ने देश की ख्याति नाम टी सीरीज के साथ एक राजस्थानी सॉन्ग गाकर अपने माता-पिता का ही नहीं भीनमाल का नाम भी रोशन किया है।
जानकारी अनुसार राजस्थानी यू ट्यूब टी सीरीज चैनल पर भी इस सॉन्ग को अपलोड किया गया है, 21 अगस्त को यह सॉन्ग रिलीज हुआ जिसके बाद लोगो का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है जिसके चलते अभी तक 10 लाख लोग इस गाने को देख चुके है।
भीनमाल मालवीय नगर निवासी अचल सोनी के पिता अजय सोनी भीनमाल में ही निजी विद्यालय का संचालन करते है। वैसे पूर्व में 2022 के राष्ट्रीय खेलों के पदार्पण समारोह में प्रधानमंत्री के सामने प्रस्तुति दे चुके है। स्लोली स्लोली और बादलडी बरसी सॉन्ग, इंडियन आइडल, सहित कई रियलटी शो भाग ले चुके है। स्टेज शो के साथ कई एलबमों में सुर्खियां बटोर चुके है।
टी सीरीज का गाना बटोर रहा है सुर्खियां
वैसे देखा जाए तो अभी तक यह गाना 10 लाख से ऊपर दर्शक देख चुके है । टी सीरीज का यह सॉन्ग “नैन कटोरा” गाया है अचल सोनी भीनमाल, गाना लिखा है अजय चरण भट्ट ने, म्यूजिक दिया है कलयूगी बिट्स ने और अभिनय स्नेहा बब्बर और आमिर अली ख़ान ने किया है।