जालोर. जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी एम. पटेल ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जाजूसन स्थित अमृत सरोवर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण कर प्रकृति वंदना की।

सांसद पटेल ने आजादी अमृत महोत्सव के वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत अमृत सरोवर के किनारे पौधारोपण कर अमृत वाटिका का शुभारंभ किया। वृक्षारोपण करते हुए सांसद पटेल ने कहा कि पर्यावरण संवर्धन और मानव अस्तित्व एक दूसरे के पूरक हैं। हमें प्रकृति के संरक्षण के प्रति सजग होकर उसके संवर्धन के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वृक्ष मनुष्य को प्राण वायु ऑक्सीजन मिलता है, जो की हमें जीवन देते हैं वृक्षों को लगाना ही नहीं अपितु इन्हें लगाना तथा वृक्षों को बचाए रखना समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य है। पर्यावरण में संतुलन बनाने के लिए धरती पर जितना अधिक से अधिक वृक्ष होंगे उतना ही मनुष्य को ऑक्सीजन मिलेगा। इस दौरान नारायण पुरी महाराज जाजुसन, उपखण्ड अधिकारी हनुमानराम, पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, भाजपा नेता दानाराम चौधरी, विकास अधिकारी मानसिंगराम, मोतीराम चौधरी, मण्डल अध्यक्ष सांवलाराम देवासी, सरपंच दिनेश राजपुरोहित, रावत सिंह दुठवा, गनपत पुरोहित, महेश दान चारण, हाजाराम देवासी, मूलाराम, हरिसिंह राजपुरोहित, सहित पार्टी पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

सांसद पटेल ने लक्ष्मण देवासी के निवास पर जाकर दी श्रद्धांजलि
जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने नागोलड़ी में लक्ष्मण देवासी के निवास स्थान पहुंच कर उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान सांसद पटेल ने कहा कि यह घटना हम सबके के लिए बहुत दुखद एवं आघातजनक है। परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर भरोसा दिलाया कि कोई भी परिस्थिति में उनके साथ हूं। तथा इस हत्या में जो भी व्यक्ति शामिल है उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करके कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा।
