बागरा. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरकार द्वारा प्रस्तावित ग्राम पंचायत स्तर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम विकास अधिकारी मदन सिंह बालोत ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को मन की बात में देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले ‘वीरों’ को श्रद्धांजलि देने के लिए देशव्यापी “मेरी माटी मेरा देश” अभियान का शुभारंभ किया जाएगा तथा आगामी 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव मनाने व 9 अगस्त से हर ग्राम पंचायत स्तर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन की बात कही।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ग्राम पंचायत बागरा में भी मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत देश के वीरों को हार्दिक श्रद्धांजलि दी गई तथा इस कार्यक्रम में एक स्मारक पट्टिका भी विद्यालय में लगाई गई। सरपंच सत्यप्रकाश ने इस कार्यक्रम में देश के वीरों को याद करते हुए स्मारक पट्टिका के आगे दिया जला कर नमन किया। यह कार्यक्रम 9 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगा। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य सुनील कुमावत, वरिष्ठ अध्यापक रणजीत दवे,विक्रम पूरी,भेराराम, वरिष्ठ सहायक यशवंत परिहार,कनिष्ठ सहायक साँवरदास, सांवलाराम, हरीश रांगी,राजेंद्र जोशी,किरण कुमार उपस्थित थे।