- पिछले दो दिन में दिन में टूटे दो घरों में ताले
जालोर. नोसरा थाना क्षेत्र के देवकी गांव में पिछले दो दिन में दो घरों में चोरों ने ताले तोड़कर नगदी समेत सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए। इतना ही नहीं चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि ये चोरियां दिन में हुई है ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चोरों में न तो आमजन का भय है और न ही पुलिस का।

आपको बता दें कि देवकी में रविवार को जिस घर में चोरी हुई वो परिवार पैदल चलकर पास स्थित सरूपुरा महादेव मंदिर में दर्शन के लिए गया था और पीछे से चोरों ने घर में हाथ साफ कर लिए। मामले में ऐवन कंवर पत्नी सवाई सिंह चंपावत निवासी देवकी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वो रविवार को भगवान शिव के दर्शन करने सरूपुरा महादेव मंदिर गए थे जब वापस घर आए तो घर का मुख्य दरवाजा बंद था और उसके टताला लगा हुआ था। जब घर के अंदर देखा तो बाकी के दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। जिस पर आसपास के लोगो को सूचित किया। जिसके बाद लोगो ने पुलिस को सूचना दी। इधर मौके पर नोसरा पुलिस ने पहुँच मौका मुआयना किया। एवन कंवर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि कई तोला सोना, चांदी समेत एक लाख रुपए नकद पड़े थे जिसे चोर चुरा ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

दो दिन पहले भी हुई थी दिन में चोरी
रविवार को सवाई सिंह के घर हुई चोरी से एक दिन पहले खीमसिंह देवकी के घर में भी चोरी होने की बात सामने आई है।ऐसे में अब चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं वही ग्रामीणों में डर का माहौल बन रहा है। इधर फसल बुवाई का समय होने के कारणलोग अधिकांश समय खेतो में रहते हैं। ऐसे में लोगो मे डर बना हुआ है।
एक साल में करीब दस चोरियां हुई
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार देवकी गांव में चोरी की पिछले एक साल में करीब दस चोरियां हुई है जबकि पुलिस द्वारा एक भी चोरी की वारदात का खुलासा नहीं किया गया जिससे लोगो मे भय है और चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बड़ी बात यह है कि केवल देवकी गांव में ही पिछले एक साल में करीब दस घरों के ताले टूटे, लेकिन खुलासा किसी का भी नहीं हुआ। लिहाजा पुलिस ने अब कार्यवाई नहीं की तो लोगों में आक्रोश बढ़ने संभावना है।
इनका कहना….
देवकी में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को डिटेन किया है बाकी दो की तलाश जारी है। जल्द ही खुलासा करेंगे।
- उरजा राम, थानाधिकारी नोसरा
