जालोर. लीडरशिप डवलपमेंट मिशन (एलडीएम) विधानसभा क्षेत्र जालोर की बैठक 6 अगस्त को 11 बजे होटल विजय पैराडाइज में आयोजित होगी। ब्लॉक प्रवक्ता कार्तिक दवे ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के विशेष मिशन – 59 के तहत आरक्षित सभी सीट के लिए अलग- अलग समन्वयक लगाकर इसको साधने का प्रयास किया जा रहा है।
बैठक में जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर, राजस्थान राज्य एससी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष डॉ शंकर यादव (राज्य मंत्री), जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, राकेश मीणा संभाग प्रभारी एलडीएम, आम सिंह परिहार विधानसभा जालौर समन्वयक, समेत जालौर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व- विधायक प्रत्याशी 2018, कांग्रेस के सभी जिले व ब्लाक के अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, ब्लॉक व मंडल के पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, विधानसभा क्षेत्र जालौर के सभी युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयूआई के पदाधिकारी सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, एवं सभी जनप्रतिनिधि सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
बैठक में आगामी चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी द्वारा लीडरशिप मिशन के तहत आरक्षित सीटों पर जीत दर्ज कराने हेतु चर्चा की जाएगी।