जालोर. राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संगठन इकाई जालौर द्वारा जालौर के पीजी कॉलेज के प्राचार्य अर्जुनसिंह उज्जवल को गुरुवार को ज्ञापन देकर पिड़ावा एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।

ज्ञापन में बताया कि 2 अगस्त को झालावाड़ जिले के पिडावा महाविद्यालय में उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य व सहायक आचार्य के साथ दुर्व्यवहार किया गया और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया तथा एक अपराधी की तरह उनसे व्यवहार किया गया, इससे महाविद्यालय के संकाय सदस्यों में काफी रोष है।

उपखंड अधिकारी के इस कृत्य पर महाविद्यालय स्टाफ कड़े शब्दों में निंदा करता है। ज्ञापन के जरिए राज्य सरकार से निवेदन किया कि उपखंड अधिकारी पिडावा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो, कार्रवाई नहीं होने पर संकाय सदस्यों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
