DDT News
जालोर

जीवदया व मानव सेवा लायन्स क्लब की अग्रणी भूमिका बरकरार रहे – प्रान्तपाल जैन

जालोर. लायंस क्लब जालोर के नवीन कार्यकारिणी 2023-24 के पद स्थापना समारोह का आयोजन स्थानीय विजय पैराडाइज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन, अध्यक्षता लायन विजय मोदी ने की। वहीं विशिष्ठ अतिथि के नाते लायन बाबूलाल शाह, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन किशन माहेश्वरी उपस्थित थे। कार्यक्रम में नवीन कार्यकारिणी में लायन डॉ एसपी शर्मा को अध्यक्ष, सचिव पद हेतु पुनः लायन अमन देवेन्द्र मेहता को व कोषाध्यक्ष पद पर लायन धरणेंद्र जैन को नियुक्त किया गया। साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

इंस्टॉलेशन ऑफिसर लायन कालूराज मेहता में सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सचिव अमन देवेन्द्र मेहता ने पूर्व कार्यकाल २२-२३ के कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अतिथि डॉ जैन ने कहा कि लायंस क्लब सेवा का पर्यायवाची है। जीवदया, मानव सेवा सहित विभिन्न क्षेत्र में कार्य हेतु अग्रणी रहता है। जैन ने नवीन कार्यकारिणी की बधाई देते हुए सभी को डिस्ट्रिक्ट पिन देकर सम्मानित किया।

Advertisement
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिक

कार्यक्रम में नवनियुक्त अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए आगामी कार्यकाल हेतु अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में पूर्व अध्यक्ष लायन विजय मोदी ने सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में लायन रमेश बोहरा, लायन दीपेश सिद्धावत, लायन राकेश भंसाली, लायन राजेंद्र जैन, लायन बीएम जैन, लायन आनंद खत्री, लायन एस के खोखर, लायन पवन पेडिवाल, लायन प्रतीक नारायण, लायन मुकेश मोदी, लायन नथमल बजाज, लायन दामोदर भूतड़ा, लायन राजेंद्र भूतड़ा, लाईनस कुसुम बंसल, अनीता जैथलिया, नीतू शर्मा, छाया मेहता, कीर्ति मोदी, डॉ रमेश चौहान, तरुण सिद्धावत, पवन ओझा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

Advertisement

Related posts

कांग्रेसजनों ने बापू के पदचिन्हों पर चलने का लिया संकल्प

ddtnews

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें-जिला निर्वाचन अधिकारी

ddtnews

उज्ज्वल इतिहास से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े – रश्मि कंवर

ddtnews

नारणावास क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

ddtnews

लड़कियों को बातों में उलझाता था मोबाइल दुकान संचालक, युवकों ने मिलकर पीटा और बनाया वीडियो, वायरल होने पर चार गिरफ्तार

ddtnews

जालोर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के 1387 बूथों पर 14 लाख 55 हजार 245 मतदाता करेंगे मतदान, दल हुए रवाना

ddtnews

Leave a Comment