- रानीवाड़ा के देवनारायण आवासीय विद्यालय का मामला
जालोर. जिले के रानीवाड़ा के नजदीक स्थित देवनारायण आवासीय विद्यालय में छात्रों के साथ पिटाई के मामले में सोमवार को गठित टीम विद्यालय पहुँची। जहां उन्होंने पीड़ित छात्रों व उनके परिजनों से मुलाकात कर मामले की जानकारी लेकर टीम ने पिटाई करने वाले अध्यापक व प्रधानाचार्य के बयान लिए। इससे पूर्व उन्होंने विद्यालय में पहुँच पीड़ित छात्रों के व उनके परिजनों के व अन्य छात्रों के भी बयान लिए। अब गठित टीम के सदस्य राजेश कुमार गुर्जर व सत्यनारायण खटीक मंगलवार 2 अगस्त को देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह अवाना को रिपोर्ट सौंपेंगे।

आपको बता दें कि दो दिन पूर्व देवनारायण आवासीय विद्यालय के छात्रों ने अध्यापक भागीरथ विश्नोई पर मारपीट का आरोप लगाया था जिसके बाद मामला बढ़ते देख बोर्ड अध्यक्ष अवाना ने जांच टीम गठित कर जांच के आदेश दिए। जिसके बाद टीम ने विद्यालय पहुँच जांच की। इस दौरान तहसीलदार रामलाल चौधरी, समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक सुभाष मणि, सरपंच महेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।

