- ग्रामीणों ने सायला सरपंच रजनी कंवर के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
जालोर. सायला कस्बे के आदर्श तालाब घोडातर नाडा की साफ-सफाई, बबूल की झाड़ियों की कटाई एवं तारबन्दी कार्य करवाने के दौरान पुलिस इमदाद उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर सायला सरपंच रजनी कंवर के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा सोमवार को उपखण्ड अधिकारी सूरजभान बिश्नोई को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत सायला में जलदाय विभाग के पीछे घोडातर नाडा आया हुआ है, जिसे ग्राम पंचायत सायला द्वारा वर्ष 2016-17 में आदर्श तालाब घोषित किया हुआ है। इस आदर्श तालाब का ग्राम पंचायत सायला द्वारा सौन्दर्यकरण करवाया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए ग्राम पंचायत सायला द्वारा आदर्श तालाब की साफ-सफाई, आसपास में बबूल की झाड़ियों की कटाई एवं अतिक्रमण से सुरक्षा के लिए तारबन्दी करवायी जानी है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा इस कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है। जो ग्राम पंचायत कर्मचारियों एवं मजदूरों के साथ झगडा एवं हाथापाई करने पर उतारू है और झूठा पुलिस केस करवाकर जेल भेजने की धमकी दे रहे है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में आदर्श तालाब घोडातर नाडा की साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई एवं तारबन्दी कार्य करवाने के दौरान मौके पर पुलिस इमदाद उपलब्ध करवाने की मांग की है। अन्यथा दो दिन के बाद ग्रामीणों द्वारा उपखण्ड कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान उपसरपंच प्रकाश मेघवाल, वार्ड पंच कस्तुराराम चौधरी, शम्भुसिंह दहिया, मोहन मेघवाल, भोलाराम मेघवाल, सुल्तान दरगाराम गवारियां, मानाराम रेबारी, जगाराम बावरी, चंपा रांगी समेत ग्रामीण मौजूद थे।