जालोर. जालोर सांसद देवजी पटेल ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व परियोजना निदेशक को पत्र भेजकर बारिश में टूटे राष्ट्रीय राजमार्ग – 68 गांधवब्रिज से गुजरात बॉर्डर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 168ए सांचौर से धानेरा सड़क का निर्माण करवाने का अनुरोध किया।
सांसद पटेल ने पत्र में बताया कि संसदीय क्षेत्र के जालोर जिले से राष्ट्रीय राजमार्ग-68 निकलता है। जो कांडला को पठानकोट से जोड़ता है। इस हाइवे की जालोर जिले में कुल लम्बाई 37.900 किलोमीटर है, जो बाड़मेर जिले के गांधव ब्रिज से गुजरात बॉर्डर तक (259.300 किमी से 297.200 किमी) है। सड़क का निर्माण कार्य वर्तमान में लगभग पूर्णता की ओर है, जबकि सड़क निर्माण होते ही पहली बारिश में ही टूटनी शुरू हो गई है, जगह-जगह पर बड़े-बड़े खड्डे हो गये है। जिससे वाहन चालकों आवागमन असुविधा होती है।
इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग 68ए जो सांचौर से गुजरात राज्य के धानेरा, डीसा के जोड़ता है, जिसका लगभग दो वर्ष पूर्व में नवीनीकरण किया गया था। वर्तमान में यह हाइवे जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। सांसद पटेल ने कहा कि उक्त क्षतिग्रस्त मुख्य नेशनल हाइवे सड़कों को अतिशीघ्र ठीक करवाया जाए।