जालोर. समाज की युवा प्रतिभाओं को तराशकर उनका चयन करने हेतु कलबी समाज छात्रावास में संत श्री राजाराम भविष्य ज्ञान ज्योति फाउंडेशन की ओर से लिखित परीक्षा एवं इन्टरव्यू का आयोजन किया गया। जिसमें पाली, जोधपुर, सिरोही, बाड़मेर, जालौर जिले से कलबी समाज के विद्यालय स्तर व महाविद्यालय स्तर के कुल 105 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
किरण चौधरी बादनवाडी फाउंडेशन के कार्यालय प्रभारी ने बताया कि भविष्य ज्ञान ज्योति प्रतिभा खोज परीक्षा सत्र 2022- 23 के परीक्षा परिणाम राज्य स्तरीय मेरिट सूची में विद्यालय स्तर और महाविद्यालय स्तर दोनों वर्गों में टॉप 100- 100 विद्यार्थी लिखित परीक्षा एवं इन्टरव्यू में भाग लिया। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने भी लिखित परीक्षा एवं इन्टरव्यू में भाग लिया।
संत श्री राजारामजी भविष्य ज्ञान ज्योति फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी की मौजूदगी में कलबी समाज सभी प्रबुद्ध शिक्षाविदों ने इस परीक्षा आयोजन में सहयोग प्रदान किया। शनिवार को लिखित हुई और रविवार को विद्यार्थियों का इन्टरव्यू भी लिया गया। शनिवार सांयकाल को संत श्री राजाराम भविष्य ज्ञान ज्योति फाउंडेशन की वार्षिक मीटिंग एवं फाउंडेशन के आगामी वर्ष की गतिविधियों के संबंध में एक बैठक कभी का आयोजन भी किया गया, उक्त बैठक में फाउंडेशन के सभी सदस्य मौजूद रहे। कपुराराम चौधरी पाणवा इस कार्यक्रम के भामाशाह रहे। अध्यक्ष सरपंच लक्ष्मण पटेल पाणवा द्वारा इनका का आभार जताया। परीक्षा आयोजन व इन्टरव्यू में शिक्षाविद् एसडीएम दौलतराम चौधरी जालौर, भैराराम चौधरी सीडीईओ शिक्षा विभाग जालौर, डॉ. वगताराम चौधरी , डा. वीरेंद्र चौधरी डा. मुकेश चौधरी , महीवार चौधरी लेफ्टिनेंट आहोर, पूर्व डिस्काम अभियंता पदमाराम चौधरी ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
इस दौरान सरपंच लक्ष्मण पटेल अध्यक्ष चौधरी समाज छात्रावास जालौर, सचिव गणेशाराम चौधरी, कोषाध्यक्ष केसाराम चौधरी, घुडाराम चौधरी, हनुमान चौधरी, वेलाराम चौधरी,महेश चौधरी प्रधानाचार्य रानीवाड़ा, मुकेश चौधरी उपप्रधानाचार्य रामा, लक्ष्मण चौधरी अध्यापक गोदन, हकमाराम चौधरी वरिष्ठ अध्यापक, झालाराम चौधरी जालौर, विक्रम चौधरी अध्यापक बादनवाडी, प्रकाश चौधरी कांस्टेबल रेवडा कल्ला, मावाराम चौधरी जुनियर अस्टिटेंट जालौर, सुरेश चौधरी थावला, धीराराम चौधरी, अर्जुन चौधरी जालमपुरा, वार्डन एडवोकेट केराराम चौधरी, मगाराम चौधरी, मोहन चौधरी डीआर ए, हीराराम चौधरी तोडमी, दिनेश चौधरी अध्यापक रेवडा कल्ला, निम्बाराम चौधरी वरिष्ठ अध्यापक सांकड़ इत्यादि समाजबन्धु मौजूद रहे।